चौपाल में कलेक्टर-विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: अस्पताल खोलने, ई-केवाईसी समेत 47 परिवाद प्राप्त हुए – Dausa Headlines Today News

दौसा के पाड़ली गांव में लोगों की समस्याएं सुनते कलेक्टर देवेंन्द्र कुमार।

दौसा के सिकराय पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाड़ली में गुरुवार को रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने रात्रि चौपाल में जनसुनवाई करते हुए लोगों की परिवेदनाओं का निस्तारण किया। सिकराय विधायक विक्रम

.

चौपाल में कलेक्टर ने संवेदनशीलता से ग्रामवासियों की समस्याओं एवं परिवादों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को यथासंभव तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। जहां विद्यालय की चारदीवारी एवं शौचालय निर्माण, राशन दुकान खोलने, स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, विद्युत लाइन के ढीले तारों को ठीक करने, सीमाज्ञान, अतिक्रमण हटाने एवं एनएफएसए के तहत नाम जोड़ने व ई- केवाईसी आदि के परिवाद प्राप्त हुए।

चौपाल में जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीणा, सिकराय एसडीएम यशवंत मीणा, विकास अधिकारी बाबूलाल, स्थानीय सरपंच अर्चना मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा, डीएफओ हितेश मीणा, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्यामसुंदर शर्मा, विद्युत विभाग के एसई बीएल मीणा, सहायक सूचना एव जनसंपर्क अधिकारी छगनलाल यादव संबंधित विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button