चौंधिया जाएंगी आंखें, जब देखेंगे ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता, घर के पीछे 3 दिन की खुदाई में शख्स ने ढूंढ निकाला
Headlines Today News,
दुनियाभर में कई ऐसे रहस्य हैं, जिनसे हम अनजान हैं. आए दिन इनसे जुड़े खुलासे होते रहते हैं. कहीं पर आर्कियोलॉजिस्ट को हजारों साल पुराना शहर और लोगों के अवशेष मिलते हैं, तो कहीं पर खजाना हाथ लग जाता है. सोशल मीडिया पर तो इस तरह के वीडियो भरे पड़े हैं. छोटे-छोटे मेटल डिटेक्टर से लोग खजाना खोजने का दावा करते हैं. लेकिन एक शख्स ने अपने घर के पीछे पूरा का पूरा गुफा ढूंढ निकाला. 3 दिन की खुदाई के बाद जब उसे गुफा का द्वार दिखा तो वो भी हैरान रह गया. गुफा के अंदर झांकने पर ऐसा लग रहा था मानो वो दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे से पहाड़ के नीचे एक बड़ा सा होल दिखाई दे रहा है. वहां पर जमीन की 3 दिन तक खुदाई करने वाले मैट इरी (Matt Eary) खड़े हैं, जबकि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले ट्विन ब्रदर्स जेम्स और एडवर्ड भी मौजूद हैं. तीनों इस छोटे से रास्ते से अंदर जाते हैं. वहां का नजारा देख आपकी भी आंखें चौंधिया जाएंगी. ऐसा लगता है मानो आप किसी दूसरी दुनिया में चले आए हों. पथरीले रास्ते से गुजरने के दौरान कई हैरान करने वाले नजारे भी दिखाई देते हैं. एक जगह पर तो ऐसा लगता है मानो ऊपर में कोई बड़ा सा पक्षी या ड्रैगन बैठा हो.
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 12:02 IST