चोरी हुआ ट्रक 3 दिन में बरामद: – बूंदी जिले में नेशनल हाईवे पर कुम्हरला बालाजी के पास ढाबे पर मिला – Tonk Headlines Today News

पुलिस ने तीन दिन पहले चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है। आरोपी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है ।
तीन दिन पहले जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 किनारे से चोरी हुआ ट्रक को सदर पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसे पुलिस ने बूंदी जिले में नेशनल हाईवे 148 डी पर कुम्हरला बालाजी के पास ढाबे के सामने लावारिश हालत में बरामद किया है। अब पुलिस इसे चुराकर ले जाने वाले क
.
सदर थाना थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि वार्ड 32 धन्नातलाई टोंक थाना कोतवाली निवासी सलीम पुत्र जहीर पठान ने 18 जून को थाने में रिपोर्ट दी थी कि पीड़ित का ट्रक चालक सुफियान खान
17 जून की रात करीब 12.30 बजे ट्रक को रिलायंस पेट्रोल पंप पर खड़ा करके घर सोने चला गया। 18 जून को सुबह चालक मौके पर पहुंचा उसे वहां ट्रक नहीं मिला। उसे अज्ञात चोर मध्य रात बाद चुराकर ले गया।
पुलिस ने इसका मामला दर्ज कर जांच शुरु की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिए। मुखबिरों की मदद ली गई। तकनीकी सहायता ली गई। इसके बाद पुलिस को चोरी हुए ट्रक इनपुट कुम्हरला गांव नैनंवा- हिण्डोली एनएच 148 डी के पास नन्दकिशोर पांचाल का ढाबा की लोकेशन मिली। पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर उसे बरामद कर लिया है। अब पुलिस इसे चुराने वाले की तलाश में जुट गई है।