चोरी की 14 बाइक बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार: नशे के लिए कम कीमत पर बेचते थे, पांचों आरोपी टिब्बी थाना क्षेत्र के निवासी – Hanumangarh Headlines Today News

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार को बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरीशुदा 14 बाइक बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार को बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरीशुदा 14 बाइक बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पांचों आरोपी टिब्बी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए यह

.

थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया- 19 जून को विजय कुमार (54) पुत्र उत्तम चन्द अरोड़ा निवासी वार्ड 10, सैक्टर नम्बर 12, जंक्शन ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- वह 17 जून की रात्रि करीब 8 बजे बेनीवाल हॉस्पिटल के पास मेला देखने गया था। अपनी बाइक धींगड़ा ऑटो पार्ट्स के सामने लोक लगाकर खड़ी कर दी। करीब 9 बजे मेला देखकर वापस आया तो बाइक गायब थी। उसने अपनी बाइक की काफी तलाश, खोजबीन व पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। बाइक के टूल में मूल आरसी रखी हुई थी, जो बाइक के साथ ही चोरी हो गई। मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हेड कॉन्स्टेबल लायक सिंह के सुपुर्द किया।

जंक्शन क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन कर चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरू किए गए। टीम की ओर से तकनीकी सहायता व मानवीय आसूचना संकलन कर चोरी की वारदात करने वाले पांच आरोपियों को ट्रेस आउट करने में सफलता हाथ लगी।

बाइक चोरी के आरोप में प्रवीण उर्फ पीना (26) पुत्र दलीपराम निवासी चक 12 एफटीपी ढाणी पीरकामड़िया पीएस टिब्बी, कुलदीप (24) कुमार पुत्र बलवंत राम मेघवाल निवासी वार्ड 3, पीरकामड़िया पीएस टिब्बी, विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्की गोण्डर (18) पुत्र बिहारीलाल निवासी वार्ड 2 गिलवाला पीएस टिब्बी, सुशील (48) पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड 1, खाराखेड़ा,4 केएचआर पीएस टिब्बी व आशीष कुमार (28) पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी वार्ड दो और तीन एफटीपी गिलवाला पीएस टिब्बी को गिरफ्तार कर उक्त चोरी शुदा बाइक बरामद कर ली।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान कर इनकी निशानदेही पर हनुमानगढ़ टाउन, सदर, रावतसर, तलवाड़ा झील, संगरिया के अलावा सिरसा जिले के रानिया पुलिस थाना,डबवाली हरियाणा क्षेत्र से चोरी की गई कुल 13 बाइक और बरामद की गई है। थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के अनुसार आरोपी सुशील व आशीष कुमार चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। आरोपी प्रवीण उर्फ पीना व कुलदीप कुमार नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए यह बाइक चोरी करते तथा सस्ते भाव में आगे बेच देते।

आरोपियों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद शुदा बाइक के संबंध में संबंधित पुलिस थानों से रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल लायक सिंह, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, श्रवण कुमार, मेजरसिंह व सुरेन्द्र सांखला शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार और मेजरसिंह की विशेष भूमिका रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button