चिलचिलाती धूप और लू के बीच राहत बनकर आएगी बारिश, IMD ने 9 मई तक जारी किया अलर्ट
Headlines Today News,
Weather : दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को दिन में घरों में छिपने को मजबूर कर दिया है. हालांकि, हीटवेव के बीच खुशखबरी सामने आई है. मौसम विभाग IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में यूपी समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
7 तक चेतावनी जारी
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग IMD ने बताया है कि नॉर्थईस्ट राज्यों में सात मई तक कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक इलाकों में हीटवेव की स्थिति रिकॉर्ड की गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग IMD के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है. इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में पांच और छह मई, असम, मेघालय में सात मई, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में पांच से सात मई को बहुत भारी बारिश की संभावना है.
दक्षिण के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. उत्तर भारत की बात करें तो एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस 9 मई से दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में मौसम बदल जाएगा.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 5 और 6 मई, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 5 से 8 मई को हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होगी. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में 9-11 मई को हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में 7 से 11 मई यानी कि पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में पांच दिनों तक तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है.