चिनाई मिस्त्री और खेत मालिक का विवाद पहुंचा थाने: एक दूसरे पर कराया मुकदमा दर्ज, एससी एसटी सेल सीओ कर रहे हैं जांच – Hanumangarh Headlines Today News

चिनाई मिस्त्री और खेत मालिक का विवाद पहुंचा थाने।

खेत में सीढ़ी लेने पहुंचे चिनाई मिस्त्री का खेत मालिक से विवाद हो गया। दोनों ने टाउन पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

.

पुलिस के अनुसार जयप्रकाश उर्फ प्रकाश (31) पुत्र भादर राम धाणक निवासी वार्ड 8, रणजीतपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह चिनाई की ठेकेदारी करता है। उसने मनीराम गोदारा निवासी रणजीतपुरा के खेत में मकान बनाने का काम लिया हुआ है। मकान निर्माण में उसका शटरिंग का सामान लगा हुआ है। 29 मई रात करीब 8.30 बजे उसके घर की लाइट खराब हो गई। लाइट ठीक करवाने के लिए उसे सीढ़ी की आवश्यकता थी। वह मनीराम गोदारा से पूछकर निर्माण स्थल से सीढ़ी लेने गया तो मौके पर भागाराम बैठा था।

भागाराम ने उसे वहां आने का कारण पूछा। उसने सीढ़ी लेने आने की बात कही। इस पर भागाराम ने उसे जातिसूचक गालियां निकाली। उसने यह बात भागाराम के भाई मनीराम गोदारा को फोन कर बताई। तब मनीराम गोदारा ने कहा कि वह सीढ़ी ले जाए, वह अपने भाई भागाराम से बात कर लेगा। इस पर उसने जब सीढ़ी उठानी चाही तो भागाराम ने ईंट से वार किया। वह वहां से बचकर निकला तो भागाराम अपने पुत्रों-भतीजों सुधीर, अनिल, सुनील, साहबराम, भागीरथ को साथ लेकर उसके घर आ गया और उससे, उसकी पत्नी राधा व के बच्चों के साथ मारपीट की। अनिल, सुधीर ने उसकी पत्नी को पकड़कर जमीन पर नीचे गिरा दिया।

लोगों की भीड़ देखकर यह आरोपी वहां से भाग गए। जाते समय गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी व कहा कि कि आज तो बच गए, अगली बार वे उसे सीढ़ी देने आएंगे। फिर बताएंगे सीढ़ी कैसे ली जाती है। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट सहित अन्य आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, इसके परस्पर दूसरे पक्ष की तरफ से भागीरथ (55) पुत्र जीसुखराम जाट निवासी वार्ड 14, रणजीतपुरा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी कृषि भूमि चक 7 आरपीसी में गांव के नजदीक है। उसने प्रकाश पुत्र भादरराम को खेत में एक गैरेज बनाने के लिए ठेके पर दिया था। इसका ठेका उसने 30 हजार रुपए देना था। इस रकम में से 8670 रुपए दे दिए। प्रकाश ने चार दिन चिनाई का कार्य कर दिया। 19 मई से उसने कार्य पर आना बंद कर दिया। जब उसने इस संबंध में प्रकाश से बात की तो उसने कहा कि कमर में दर्द है। इस पर उसने एक अन्य मिस्त्री को काम दिहाड़ी पर दे दिया। 29 मई को रात में वह खेत में रखवाली के लिए सोया हुआ था। तभी रात्रि लगभग 9.30 बजे अचानक कुत्ते भौंकने की आवाज आई तो उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि प्रकाश उसके निर्माणाधीन गैरेज से बाहर आ रहा था व शराब के नशे में था। जब उसने प्रकाश से वहां आने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह अपनी सीढ़ी लेने आया है। इस पर उसने प्रकाश को कहा कि वह दिन में आकर अपना सारा सामान ले जाए। इस बात से नाराज होकर प्रकाश गाली-गलौज करने लगा व धमकी दी कि अगर उसने एससीएसटी का मुकदमा करवा दिया तो सामान तो तुम लोग घर पर पहुंचाने आओगे। उसके बाद उसका लड़का अनिल व भतीजा सुनील पुत्र मनीराम उसका खाना लेकर खेत में आ रहे थे तो प्रकाश रास्ते में मिल गया। प्रकाश ने उसके लड़के व भतीजे को गालियां निकाली। डण्डे से उसके बेटे के हाथ पर चोट मारकर भाग गया। दोनों मुकदमों की जांच एससीएसटी सैल सीओ रणवीर सिंह साईं कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button