चिट्टे की खरीद-फरोख्त का विरोध करना पड़ा महंगा: सिर पर तानी पिस्तौल, गोली नहीं चली तो तलवारों से किया हमला – Hanumangarh Headlines Today News

मादक पदार्थ चिट्टे की खरीद-फरोख्त का विरोध करने पर तस्करों ने युवक से मारपीट की।

मादक पदार्थ चिट्टे की खरीद-फरोख्त के कार्य का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। चिट्टे की खरीद-फरोख्त करने वाले ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त युवक पर रास्ते में रोककर हमला कर दिया। कनपटी पर पिस्तौल तान दी, लेकिन गोली नहीं चली तो तलवारों

.

जानकारी के अनुसार टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मंगलदीप सिंह (35) पुत्र कुलदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 7, सतीपुरा हाल वार्ड 58, सुरेशिया ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया- गांव सतीपुरा निवासी अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह जटसिख चिट्टे का काम करता है, जबकि वे चिट्टे का विरोध करते हैं। इस कारण अमनदीप सिंह उससे रंजिश रखता है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह सुरेशिया से अपने घर सतीपुरा कार से जा रहा था। सतीपुरा पुलिया संगरिया बस स्टैंड पर पहुंचा तो पीछे से एक सफारी कार आई और उसकी कार के आगे आकर रुक गई।

कार में से अमनदीप और 2-3 अन्य लड़के उतरे। अमनदीप ने आते ही 315 बोर पिस्तौल मेरी कनपटी पर लगा दिया, लेकिन पिस्तौल चला नहीं। उसके साथ वालों के पास तलवारें थीं। अमनदीप व उसके साथियों ने तलवार से हमला कर दिया। इससे उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। अमनदीप वगैरा ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। मौके पर एकत्रित हुए आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव करवाया। अमनदीप वगैरा उसकी कार की चाबी साथ ले गए। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button