चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा: 34 किलो अफीम डोडा चुरा और कार जब्त की – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News

प्रतापगढ़ में पुलिस ने 34 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार को भी जब्त कर लिया है। जब्त अफीम डोडा चूरा की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
.
जलोदा जागीर थाना प्रभारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि पुलिस टीम गश्त करती हुई महुडिया तिराहे पर पहुंची। तभी एक सामने से एक कार आती हुई दिखाई दी। सामने पुलिस टीम को देखकर कार में सवार व्यक्ति कार को छोड़कर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। मामला संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गई तो उसमें दो कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसका वजन किया गया तो वह 34 किलोग्राम निकला।

इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी के काम में ली जा रही कार और अफीम डोडा चूरा को भी जब्त कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम उदयपुर के भिंडर निवासी वीरेंद्र सिंह राठौड़, सोहन सिंह सोलंकी ,शक्ति सिंह राठौड़ और शंभू लाल रावत बताएं। पुलिस अब इनसे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अफीम डोडा चूरा वह कहां से लाए थे और किसको सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।