चांदी के जेवरात और नगदी चुराई, महिला को मारा चाकू: 2 बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर पुलिस ने दबोचा – Bundi Headlines Today News
चांदी के जेवरात और नगदी चुराई, महिला को मारा चाकू। दो गिरफ्तार।
हिंडोली पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वारदात के समय घर की महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया था।पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की बोलेरो कार भी जब्त की है।
.
हिडोंली एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि 9 जून को पीड़ित नंदकिशोर निवासी सथूर ने चोरी के मामले में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रात करीब 3 बजे मेरी भाभी कन्या बाई अपने बेटे के साथ अपने घर में सो रही थी तभी 4-5 अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नीयत से मकान में घुसे और सो रही कन्या बाई के कानों से सोने के टॉप्स खोलने लगे। इस दौरान भाभी की नींद खुल गई और वह चिल्लाने लगी। बदमाशों उसका मुंह बन्द कर दिया। इसी दौरान मैं और पड़ौसी मौके पर पहुंच गए। हमें देखकर बदमाश भाभी के हाथ पर चाकू मारकर भाग गए।
घटना के बाद हमने घर का दूसरा कमरा देखा तो वहां सामान बिखरा हुआ पड़ा था। बक्से के ताले टूटे हुए थे। चोरी बक्से में रखी 250 ग्राम चांदी की एक जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी कण्टुलिये, बिछुडिया व चांदी की दो अंगूठी सहित 20-25 हजार की नगदी के साथ नये कपडे़ और मोबाइल चुरा ले गए।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीमों को गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य जुटाकर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब कुछ संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। पुलिस ने बदमाशों की पहचान करते हुए विजय सिंह पुत्र मांगीलाल निवासी छोलिया पुलिस थाना मनोहरथाना, जिला झालावाङ व कालूलाल पुत्र बाबूलाल, निवासी खानपुरिया पुलिस थाना मनोहर थाना जिला झालावाड को गिरफ्तार किया। इस दौरान वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलरो MP 39 BB 1046 को जब्त किया है। पुलिस बदमाशों से अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है।