चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान बुजुर्ग का पैर फिसला: आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई जान, पानी लेने के लिए उतरा था ट्रेन से – Abu road Headlines Today News

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में एक यात्री की जान जाते जाते बच गई। ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और ट्रेन के साथ घसीटता हुआ चला गया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल की सतर्कता से यात्री को ख
.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे अहमदाबाद से हरिद्वार जा रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रुकी। ट्रेन के एस 1 कोच में सवार अहमदाबाद निवासी रमेश भाई पुत्र रेवाभाई पानी भरने के लिए स्टेशन पर उतरा। पानी भरने के बाद उसकी नजर ट्रेन पर पड़ी तो ट्रेन रवाना हो चुकी थी। यात्री रमेश भाई ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रेन से उसका पैर फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया।
इसी दौरान प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल कानाराम जाट ने तत्परता दिखाई और फंसे यात्री को बाहर निकाला। जिससे उसकी जान बच पाई। हेड कॉन्स्टेबल कानाराम जाट ने बताया कि यात्री रमेश भाई अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहा था। यात्री के पैर फिसलने से हादसा हुआ। यात्री करीब 5-7 फिट घसीटा। जिसे सकुशल बचाया गया और ट्रेन को रुकवाकर फिर से बैठा कर ट्रेन रवाना की।