चलती ट्रेन के साथ घिसटी बुजुर्ग महिला: RPF कॉन्स्टेबल ने बचाई जान, डिब्बे से नीचे उतरते समय अचानक हुआ हादसा – Sirohi Headlines Today News

ट्रेन से नीचे उतरते समय बुजुर्ग महिला घायल।

पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक बुजुर्ग महिला ट्रेन के साथ दूर तक घिसटती चली गई। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल ने खुद की जिंदगी दांव पर लगाते हुए उसे किसी तरह बचाया और एम्बुलेंस 108 की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस

.

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पिंडवाड़ा रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल भागीरथ मल के साथ सवारी गाड़ी 14822 को अटैंड किया। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक से गाड़ी जैसे ही रवाना हुई, तभी एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के घिसटती चली गई। हादसा होता देख रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल भागीरथ मल तुरंत मौके पर पहुंच कर ​महिला को पटरी की ओर गिरने से बचाया। इस दौरान महिला के हाथ पैर और चेहरे पर काफी खरोंच आई, जबकि हाथ फैक्चर हो गया। रेलवे पुलिस ने एम्बुलेंस 108 को सूचना देकर मौके पर बुलवाया तथा उसे पिंडवाड़ा की सरकारी अस्पताल रवाना किया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे आबूरोड रेफर कर दिया।

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ओमप्रकाश को महिला ने बताया कि वह कुका तलेटी आबू रोड सदर थाना क्षेत्र की निवासी है। उसका नाम सोमी देवी पत्नी नरम गरासिया है, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आबू रोड से पिंडवाड़ा तक यात्रा कर रही थी। पिंडवाड़ा स्टेशन पर जब गाड़ी रुकी तो उसे पता नहीं चला, जैसी ट्रेन रवाना हुई उसे पता लगा कि यह पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन है। इस पर वह चलती ट्रेन से उतरने लगी थी, लेकिन ट्रेन की रफ्तार होने से वह नीचे गिर पड़ी और उसके साथ क्या हुआ उसे होश नहीं है। रेलवे पुलिस ने उसके दामाद चंपालाल को पिंडवाड़ा अस्पताल बुलवाया तथा पूरा घटनाक्रम बताया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button