घूमने और धार्मिक यात्रा का पीक सीजन: 6-6 घंटे लेट पहुंच रहीं ट्रेनें, पूरा रिफंड नहीं देना पड़े इसलिए अजमेर सहित अन्य मंडल टैगिंग लेट कर रहे – Jaipur Headlines Today News

जयपुर रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते यात्री।

इन दिनों तकनीकी कारण, स्टेशन री-डवलपमेंट के चलते ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया है। वहीं, दूसरी तरफ हादसों की वजह से ट्रेनें घंटों लेट भी चल रही हैं। ऐसे में पीक सीजन में घूमने और धार्मिक यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करन

.

उधर, जयपुर जंक्शन पर चल रहे कार्य की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, ऐसे में जो ट्रेनें जयपुर आने की बजाय फुलेरा/रींगस से डायवर्ट हो रही हैं, उनके यात्री अन्य ट्रेनों से जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर में स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा उनसे जबरन जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

एनटीईएस पर ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट, लेकिन सिस्टम पर अपडेट नहीं

रेलवे के रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी बताते हैं कि मंडल रेलवे प्रशासन ट्रेनों की पंक्चुअलिटी बनाए रखने और कम से कम रिफंड देने की वजह से ट्रेनों की टैगिंग लेट करते हैं। जबकि रेलवे की एप्लीकेशन एनटीईएस या अन्य थर्ड पार्टी ट्रेन रनिंग स्टेट्स एप्लीकेशन ट्रेनों का अराइवल/डिपार्चर शेड्यूल 3 घंटे से अधिक लेट दिखाती हैं। ऑपरेटिंग विभाग ट्रेनों को 3 घंटे से अधिक लेट होने पर भी 30 से 60 मिनट की देरी से टैगिंग करते हैं। ऐसे में उन्हें काउंटर से फुल रिफंड नहीं मिल पाता है।

दूसरे रैक से रवाना की पूजा सुपरफास्ट

पंजाब में हुए रेल हादसे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। पूजा सुपरफास्ट रविवार शाम 4:30 बजे जाने वाली सोमवार को 18 घंटे लेट जयपुर से रवाना हुई। वहीं सोमवार को भी ट्रेन दोनों ओर से 6 घंटे से अधिक लेट रहीं। आगरा रोड निवासी राजीव शर्मा बताते हैं कि रविवार को पूजा सुपरफास्ट का रैक देरी से जम्मूतवी पहुंचने की वजह से रेलवे ने अन्य रैक से ट्रेन को रवाना कर दिया। ट्रेन के एक भी एसी कोच एसी सही नहीं होने की वजह से यात्रियों को एसी का किराया देने के बाद भी जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button