घी चुराने का आरोपी युवक गिरफ्तार: दहेज प्रताड़ना और आर्म्स एक्ट में पहले भी केस दर्ज, चोरी का माल बरामद – Dungarpur Headlines Today News
कोतवाली थाना पुलिस ने घी चुराने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने घी चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 18 किलो घी चोरी कर लिया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी दहेज प्रताड़ना और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं।
.
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- 17 मई को शहर के आदर्श कॉलोनी निवाई जयंत शाह पुत्र रमनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि उसके घर में रखे एगमार्क घी के 1-1 किलो के 18 पैक चोरी हो गए। मामले में पुलिस ने 1 जून को केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को आरोपी इनायत खान के बारे में पता लगा। थानाधिकारी भगवानलाल के साथ महिला हेड कॉन्स्टेबल पुष्पा, प्रहलाद सिंह और पंकज की टीम ने आरोपी इनायत खान (38) पुत्र अहमद खान निवासी लालपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात भी कबूल कर ली है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया 18 किलो घी के पैक भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस मामले में आरोपी से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपी के खिलाफ महिला थाना बांसवाड़ा और कोतवाली थाना डूंगरपुर में भी पहले से दहेज प्रताड़ना और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज है।