घर से ज्वेलरी और कैश चुराने वाले आरोपी को दबोचा: ताला तोड़कर की थी वारदात, एक दर्जन से ज्यादा है मामले दर्ज – Barmer Headlines Today News

पुलिस पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने घर से आभूषण व कैश चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही माल बरामदगी के साथ चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
.
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने 16 मई 2024 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक रात के समय घर में चोर घुसकर ताले तोड़कर सोन-चांदी के आभूषण व कैश रुपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटाए। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के मुताबिक चोरों की तलाश के लिए थाना स्तर पर एएसआई के नेतृत्व में टीम बनाई गई। चोरों की तलाश के लिए संदिग्ध राजूनाथ को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो राजूनाथ ने जुर्म करना स्वीकार किया। चोर से पूछताछ की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। कार्रवाई में एएसआई भाखरसिंह, हेड कांस्टेबल गोमाराम, मेघााराम, जोगाराम, हेमराज शामिल रहे। चोर के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा पहले से मामले दर्ज है।