घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति को बनाया बंधक: सोना चांदी और नगदी लूटकर भागे, 8 माह बाद 2 आरोपी हुए गिरफ्तार – Jodhpur Headlines Today News
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने 8 माह पहले बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की गई डकैती का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मकान से सोने चांदी के जेवर और नकदी लूटकर ले गए थे।
.
गौरतलब कि 8 अक्टूबर 2023 को रात करीब 12 बजे पुनाराम सीरवी और उनकी पत्नी केली देवी अपने मकान बेरा केरिया नाडा पर सो रहे थे। इस दौरान 5 – 6 अज्ञात व्यक्ति आए और घर में सो रही बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। उनके हाथ पांव बांधकर मुंह पर प्लास्टिक टेप चिपका कर तिजोरी में रखा 20 तोला सोना, 4 किलो चांदी और 33000 नगद लूटकर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मूलाराम (23) पुत्र ओकाराम भाट निवासी मानपुरा भाकरी पुलिस थाना सदर जिला पाली और दिनेश कुमार (30) पुत्र ओमाराम जाट निवासी जैतीवास पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया।