घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा, गैस-सिलेंडर बरामद – Karauli Headlines Today News

पुलिस ने गोमती कॉलोनी स्थित घर से गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
करौली की कोतवाली पुलिस ने गोमती कॉलोनी स्थित घर से गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी करने के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का गैस सिलेंडर बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पू
.
करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोपी शेर सिंह उर्फ कल्ला (23) पुत्र राम सिंह निवासी राजौर थाना मामचारी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शिकारगंज स्थित नंबर-6 स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि 15 जून को गोमती कॉलोनी निवासी श्याम सुन्दर गौड़ ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर में बताया कि 13 जून को दोपहर में कोई चोर गोमती कॉलोनी स्थित मकान की पार्किंग में रखे गैस सिलेंडर को चोरी करके ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का गैस सिलेंडर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल भीमसेन, कॉन्स्टेबल वर्धमान शामिल रहे।