घर की सफाई के दौरान दिखा गुप्त दरवाजा, हिम्मत कर अंदर घुसा शख्स, नजारा देखकर रह गया दंग
Headlines Today News,
धरती रहस्यों से भरी हुई है. कब, कहां से, कौन सी चीजें निकल आएं, कहा नहीं जा सकता. अक्सर ऐसे चकित कर देने वाले खुलासे होते हैं. हाल ही में ब्रिटेन के स्टॉकटन शहर में एक शख्स अपने घर की सफाई करा रहा था, तभी उसे एक गुप्त दरवाजा नजर आया. हिम्मत कर अंदर घुसा तो देखकर दंग रह गया. अंदर रहस्यमयी सुरंगें थीं, जो तकरीबन 250 साल पुरानी थीं. यह एक व्यापक नेटवर्क का हिस्सा था. सुरंग में कई गुप्त कमरे भी पाए गए.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय जेफ हाईफील्ड ने हाल ही घर खरीदा था. इस जगह को वो अपना लग्जरी दफ्तर बनाना चाहते थे. इसके लिए सफाई करवा रहे थे. तभी वो गुप्त दरवाजा नजर आया. अंदर घुसते ही सुरंग नजर आई, जो काफी लंबी दिख रही थी. यह कई दिशाओं की ओर जा रही थी. इसके अंदर 5 फीट ऊंचे छोटे-छोटे घर बने हुए थे. इन घरों में लकड़ी की खिड़की, मजबूत दरवाजे, अलमारियां और यहां तक कि मोमबत्तियां रखने के लिए जगह भी बनाई गई थी. देखने से ऐसा लगता था कि जैसे ये सेना के बैरक हों. जेफ हिम्मत कर अंदर घुसते गए और जो कुछ भी उन्हें नजर आया, उसे देखकर हैरान थे.
पूरे शहर में फैली हुई हैं सुरंगें
जेफ ने जब इस बारे में स्थानीय इतिहासकारों से बात की तो पता चला कि यह सुरंगें 250 साल पुरानी हैं और पूरे इंग्लैंड में बनी सुरंग नेटवर्क का एक छोटा सा हिस्सा हैं. यह हाईस्ट्रीट के साथ एक नदी की ओर जाता है. सुरंगें पूरे शहर में फैली हुई हैं. इसमें बने तहखानों में लोग रहा करते थे. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, इसके ऊपर आलीशान घर बन गए. जेफ ने कहा, हम उन्हें सील नहीं करना चाहते. नीचे जो कुछ है, वह अनमोल है. हम उसे ढंकना नहीं चाहते. हमने कुछ पंप जरूर लगाए हैं, क्योंकि पास में नदी है और उसमें बाढ़ आ जाती है. अगर इन्हें ठीक से बना दिया जाए, तो अद्भुत जगह होगी.
जानें क्यों बनाया गया इसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सुरंगें शहर के चारों ओर पब और अन्य तहखानों तक जाती हैं. कई जगह रास्ते खोले गए हैं, आप कहीं भी उतर सकते हैं. ये इतनी साफ हैं कि लोग इनमें चलने में सक्षम हैं. इन सुरंगों का उपयोग किसलिए होता था, इस बारे में कई दावे किए जाते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पुराने अमीर लोग आसपास घूमने के लिए इन रास्तों का उपयोग करते थे. एक दावा ये भी है कि इनका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जाता था. क्योंकि सुरंगों का रास्ता नदी की ओर जाता है और नदी से बाहर आता है. सभी सुरंगें लगभग साढ़े पांच फुट की होंगी. 200 साल पहले लोग इतने ही छोटे हुआ करते थे.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 16:19 IST