ग्रेनाइट व्यापारी के किडनैप बेटे का अभी तक पता नहीं: पुलिस की सात टीमें तलाश में जुटी, 48 घंटों से ज्यादा समय बीत चुका – Jalore Headlines Today News
जालोर के थर्ड फेज निवासी राजेन्द्र लोहार का किडनैप हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नही लगा है। हालांकि पुलिस सात टीमों का गठन कर अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है।
.
डीएसपी गौतम जैन ने बताया कि जालोर के रछोड नगर स्थित सांई विहार निवासी राजेन्द्र लोहार सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर से पल्सर बाइक लेकर ग्रेनाइट फैक्ट्री के लिए निकला था। लेकिन ग्रेनाइट नही पहुंचा। शाम करीब 4.30 बजे उसके पिता के मोबाइल पर राजेन्द्र के मोबाइल से मैसेज आया कि आपका बेटा हमारे कब्जे में हैं। मैसेज में लिखा था कि छह लाख रुपये और बट्टी बनाने का फार्मूला लेकर आहोर के हरजी आने को बोला। पहुंचने पर आरोपियों को लगा की इनके साथ और भी लोग हैं। जो कार से आए हैं। इसलिए उन्होंने डील कैंसिल कर दी। जिसके बाद से उसके पिता के पास नहीं तो कोई मैसेज आया है और नही कोई जानकारी मिली है। राजेन्द्र को किडनैप करे हुए करीब 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा 7 टीमों का गठन कर लगातार युवक की तलाश की जा रही है।