ग्रामीणों के हक का पानी चुराकर कर रहे थे खेती: शिकायत पर हुए निरीक्षण में हुआ खुलासा, जलदाय विभाग ने अब तक काटे 150 कनेक्शन – Jodhpur Headlines Today News
अवैध कनेक्शन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सुचारू आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही गांवों में पानी की किल्लत भी सामने आने लगी है। कई गांव ऐसे भी हैं जहां बनी पानी की टंकी में पानी प्रेशर के साथ पहुंच ही नहीं पाता। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब जलदाय विभाग ने जांच की तो कई अवैध कनेक्शन सामने आए। जिन पर अब
.
जलदाय विभाग की और से अब ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
जांच में सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्र के ओसियां विधानसभा के भैंसेर कोटवाली, मडियाई खुर्द, मथानिया में कई जगहों पर ग्रामीण राजीव गांधी कैनाल परियोजना की आठ इंच की लाईन से अवैध कनेक्शन कर खेती भी कर रहे हैं। इस परियोजना के तहत तिंवरी, मथानिया, ओसियां, बावड़ी भोपालगढ़ गांव परियोजना में 47 गांवों को सप्लाई की जाती है। जलदाय विभाग की ओर से इस परियोजना से जुड़े करीब 150 अवैध कनेक्शन काटे गए हैं।
जलदाय विभाग की अब खुली नींद
गांव में इस लाईन से लम्बे समय से पानी की चोरी की जा रही थी। इसके चलते तिवंरी, मथानिया सहित 47 गांवों में पानी की सुचारू आपूर्ति नहीं हो रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब गर्मी के मौसम में किल्लत बढ़ी तो परियोजना का रखरखाव करने वाली टीम ने निरीक्षण करवाया तो अवैध कनेक्शन का खुलासा हुआ। यहां पर 24 घंटे पानी की लाईन बहती है। ऐसे में प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की चोरी की जा रही थी। अब पानी चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।