गोवर्धन विलास से सीधे आ-जा सकेंगे मल्लातलाई !: सुझाव 150 मीटर जमीन अवाप्त करते ही खुल जाएगी राह, शहर के चौराहों पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव – Udaipur Headlines Today News

उदयपुर के मल्लातलाई-गोवर्धन विलास रूट पर नए मार्ग को लेकर लोकेशन देखने पहुंचे शहर विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल।

उदयपुर शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के बीच एक नया रास्ता गोवर्धन सागर से सीधे मल्लतलाई का सामने आया है। इसमें मात्र करीब 150 मीटर खातेदारी जमीन अवाप्त करते ही राह खुल जाएगी। अगर ऐसा हो जाता है तो गोवर्धन विलास से मल्लातलाई आने-जाने वाले सीधे इस रास्

.

आज उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों की टीम उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के साथ इस नई राह को देखने पहुंचे। विधायक जैन सुझाव देते हुए सबको नया रास्ता बताते हुए कहा कि अब इसे खोलने पर काम आप कीजिए। जैन के साथ जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, मेयर जीएस टांक भी थे।

​यहां खातेदार की जमीन अवाप्त करनी है
विधायक जैन ने इंजीनियरों को बताया कि हरिदासजी की मगरी में होटल ट्राईडेंट के पास चंपा कॉलोनी में एक निजी खातेदार की 150 मीटर जमीन अवाप्त करके नया रास्ता बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस जमीन को छोड़कर आगे पूरा रास्ता बना हुआ है।

नए रास्ते का यह रूट बताया
विधायक ने बताया कि गोवर्धन विलास, सेक्टर 11, 13 और 14 से आने वाले लोग सीधे किशनपोल होकर पाला गणेशजी, दूधतलाई से पिछोला रिंग रोड, जलबुर्ज, सीतामाता नर्सरी, जंगल सफारी होकर सीधे चंपा कॉलोनी होकर हरिदास जी मगरी वाले रूट पर निकल जाएगा।

यह बताया फायदा
चर्चा के दौरान अधिकारियों को बताया कि ऐसा होने पर गोवर्धन विलास से मल्लातलाई और मल्लातलाई से गोवर्धन विलास आने—जाने वालों को चेतक सर्कल, देहलीगेट, सूरजपोल और उदयापोल चौराहा क्रॉस करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और वे सीधे निकल जाएंगे।

खातेदार ने कलेक्टर के समक्ष हामी भरी
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने देखा मौके पर मौैजूद यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा ने मौके पर कलेक्टर पोसवाल को 150 मीटर अवाप्त कर सडक़ बनाने नक्शा भी दिखाया। कलेक्टर पोसवाल ने खातेदार की जमीन में जाकर मौका देखा और खातेदार से बात की तो खातेदार भी अपनी जमीन देने की हामी भरी।

इस दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन, निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, निगम अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, करनेश माथुर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, क्षेत्रीय पार्षद महेन्द्र भगोरा, भाजपा नेता बलवीर सिंह दिग्पाल, शंकर खटीक, कैलाश निमावत, शंकर कच्छारा भी मौजूद रहे।

पिछोला की अधूरी रिंग रोड़ का भी निरीक्षण
इस दौरान पिछोला रिंग रोड़ होते हुए दूध तलाई के रास्ते में दो-तीन जगहों पर रिंग रोड़ कच्ची देखकर कलेक्टर ने यूडीए के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि यहां तक पिछोला झील का पानी आता है और ऐसे में पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता है। अभियंता शर्मा ने बताया कि निजी खातेदार से जमीन लेकर रोड़ बनाई जा सकती है। कलेक्टर ने इस पर होमवर्क के लिए कहा।

उदयपुर में नए रास्ते को लेकर दौरें के दौरान मेयर जीएस टांक इंजीनियरों से बातचीत करते हुए।

उदयपुर में नए रास्ते को लेकर दौरें के दौरान मेयर जीएस टांक इंजीनियरों से बातचीत करते हुए।

हिरणमगरी के बिजली निगम के एक्सईएन और एईएन को हटाए
​इधर, विधायक जैन ने उदयपुर के हिरणमगरी में रात्रि को विद्युत आपूर्ति बाधित होने आक्रोशित लोगों ने विद्युत कार्यालय में खड़ी विभाग की गाड़ी जलाने के मामले में कार्यरत अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता को हटाने के लिए कहा है। हिरणमगरी में गुरूवार रात्रि को विद्युत आपूर्ति बंद होने पर अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं देने से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर विद्युत कार्यालय में खड़ी एक विभाग की गाड़ी को आग लगा दी थी। इस घटना को लेकर शहर विधायक ताराचंद जैन ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ जोन उदयपुर के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर दोनों को हटाने के लिए कहा।

हजारेश्वर कॉलोनी से नहीं जाएगा रजिस्ट्री कार्यालय
विधायक के मीडिया प्रभारी ललित तलेसरा ने बताया कि विधायक जैन ने जिला कलेक्टर को हजारेश्वर कॉलोनी में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को अन्यत्र स्थानान्तरित नहीं करने के लिए पत्र लिखा, जिस पर कलेक्टर ने इस कार्यालय को अन्यत्र स्थानान्तरित नहीं करने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि उप पंजीयक कार्यालय वहीं रहेगा। वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालय में निर्माण चलने के कारण कुछ समय के लिए शिफ्ट किया जा सकता है पर पुन: यहीं पर स्थापित किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button