गैर वन भूमि पर रोपेंगे 8.62 लाख पौधे: सरकारी विभागों और अन्य संस्थाओं को दिए गए लक्ष्य, सशुल्क पौधे देगा वन विभाग – Baran Headlines Today News
नर्सरियों से निशुल्क की बजाय तय शुल्क पर पौधे मिलेंगे। इसको लेकर वन-विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बारां जिले में इस साल मानसून सीजन में वन विभाग की ओर से साढ़े 8 लाख औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इस साल सरकार की ओर से घर-घर औषधि योजना का नाम बदलकर अब टीओएफआर के तहत औषधीय पौधे दिए जाएंगे। इसमें आमजन को नर्सरियों से निशुल्क की बजाय तय शुल्क पर पौधे मिलें
.
वन विभाग खुद की जमीन पर इन पौधों का रोपण नहीं करेगा, बल्कि विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से पौधरोपण गोचर, चारागाह सहित अन्य भूमियों पर किया जाएगा। जिससे गांवों और शहरों में भी हरियाली हो सकेगी। संस्थाओं के माध्यम से रोपे जाएंगे। इसके लिए विभागवार पौधरोपण का लक्ष्य भी तय कर दिया है। यह पौधे गैर वन भूमियों पर रोपे जाएंगे। इसके लिए जिलेभर की नर्सरियों में पौधे तैयार किए गए हैं।
शिक्षा विभाग और जिला परिषद को भी दिए लक्ष्य
एक जुलाई से पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके तहत करीब 5 लाख से अधिक पौधे शिक्षा विभाग और ढाई लाख पौधे जिला परिषद की ओर से रोपे जाएंगे। साथ ही नगरीय निकायों को भी लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के तहत पौधरोपण करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
संस्थाओं और आमजन को सशुल्क मिलेंगे पौधे
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की ओर से तैयार किए जाने वाले कुछ पौधे 6 महीने के और कुछ पौधे 1 साल की आयु के होंगे और वन विभाग की ओर से संबंधित संस्थाओं, आमजन को 6 महीने आयु के पौधों को 9 रुपए प्रति पौधे की दर से और 12 महीने आयु के पौधे को 15 रुपए प्रति पौधे की दर से उपलब्ध करवाए जाएंगे।
अलग से बजट नहीं, विभागों को पौधे खरीदने में परेशानी
पौधरोपण के लिए विभागों को लक्ष्य तो दिए गए हैं, लेकिन इसके लिए विभागों के पास अतिरिक्त बजट नहीं होने के कारण परेशानी होती है। बजट की कमी के चलते अधिकांश विभाग लक्ष्य के मुताबिक पौधे नहीं खरीद पाते हैं। पिछले साल भी इसी कारण से लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था।