गेंदबाजों के दम पर जीता पाकिस्तान: डर-डरकर खेलते दिखे बल्लेबाज, 107 रन का टारगेट 19वें ओवर में चेज हुआ

फ्लोरिडा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शाहीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। - Dainik Bhaskar

शाहीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

120 बॉल पर 107 रन…इस मामूली से टारगेट को चेज करने में पाकिस्तान को 18.5 ओवर लग गए। इतना ही नहीं, टीम ने 7 विकेट भी गंवा दिए। दूसरी ओर, 106 रन का स्कोर डिफेंड कर रही आयरलैंड ने 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी। एक समय मुकाबला बराबरी का था, जब पाकिस्तान ने रन चेज में 62 पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

रविवार रात 19वें ओवर तक चले टी-20 वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज घबराए से दिखे और डर-डरकर खेलते नजर आए, जिससे उन पर आयरलैंड की औसत गेंदबाजी भी भारी पड़ी, हालांकि पाकिस्तान यह मैच 3 विकेट से जीत गई।

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम की नम पिच पर शाहीन और अमिर की स्विंग का जदू देखने को मिला। टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही आयरलैंड ने 4 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। 32 रन के स्कोर पर टीम के 6 बैटर्स पवेलियन लौट चुके थे। शाहीन और आमिर ने अपने-अपने पहले स्पेल में 5 विकेट झटक लिए।

पावरप्ले में आयरलैंड का स्कोर 32/5 रहा। यहां से जेराथ डेलेनी और मार्क अडायर ने 7वें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर पारी संभाली। फिर जोशुआ लिटिल ने आखिरी विकेट के लिए बेंज वाइट के साथ नाबाद 26 रन की साझेदारी करके स्कोर 100 पार पहुंचाया।

रन चेज में पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए। एक समय टीम का स्कोर 62/6 रहा। ऐसे में अब्बास अफरीदी संकटमोचक बने और कप्तान बाबर आजम के साथ 33 रन की अहम साझेदारी करके मैच का रुख पाकिस्तान की ओर कर दिया। बचा हुआ काम शाहीन अफरीदी के 2 छक्कों ने कर दिया।

मैच एनालिसिस से पहले साझेदारी, जिसने पाकिस्तान को जीत दिलाई…

जब अब्बास अफरीदी 21 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए, तब पाकिस्तान का स्कोर 95 रन पहुंच गया था और टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी।

1. मैच विनर- शाहीन अफरीदी

ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए आखिरी 12 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी, ऐसे में 19वां ओवर डाल रहे जेराथ डेलेनी की तीसरी और 5वीं बॉल पर सिक्स जमाया और टीम को जीत दिला दी। शाहीन ने 5 बॉल पर 2 छक्कों के सहारे नाबाद 13 रन बनाए।

इससे पहले, पिच की नमी का फायदा उठाते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए। अफरीदी ने पावरप्ले में 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा और आयरिश टीम को दबाव में डाल दिया। अफरीदी ने एंड्रयू बालबर्नी, लॉर्कन टकर और हैरी टेक्टर को पवेलियन भेजा। इनमें से 2 खाता भी नहीं खोल सके। लॉर्कन ने 2 रन बनाए।

2. जीत के हीरोज

​​​​​​बाबर आजम
5वें ओवर में खेलने उतरे और आखिरी तक टिके रहे। जब 6 विकेट गिर गए थे, तब टीम को बिखरने से बचाया। बाबर ने 34 बॉल पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके शामिल रहे। बाबर ने महज 94.12 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

अब्बस अफरीदी
21 बॉल पर 17 रनों की धीमी, लेकिन अहम पारी खेली। 62/6 के स्कोर पर खेलने उतरे और 7वें विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 40 बॉल पर 33 रनों की उपयोगी साझेदारी की।

मोहम्मद आमिर
नई बॉल से अफरीदी का बखूबी साथ निभाया। अपने पहले ही स्पेल में दो विकेट चटकाए। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल को आउट किया। अपने कोटे के 4 ओवर में महज 11 रन दिए। एक ओवर मेडन भी डाला।

3. टर्निंग पॉइंट-

इमाद वसीम की गेंदबाजी, 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके
आयरलैंड ने पावरप्ले के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे और स्कोर 32 रन था। ऐसे में इमाद वसीम ने बीच के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और आयरलैंड को उबरने का मौका नहीं दिया। इमाद ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने जेराथ डेलेनी, मार्क अडायर और बैरी मकार्थी को पवेलियन की राह दिखाई।

अब्बास अफरीदी की बैटिंग, बाबर के साथ 33 रन जोड़े
रन चेज में पाकिस्तान ने 62 पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अब्बास अफरीदी की बैटिंग टर्निंग पॉइंट साबित हुई। जब अब्बास अफरीदी 21 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए, तब पाकिस्तान 95 रन बना चुकी थी और टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर महज 12 रनों की जरूरत थी।

अब्बास अफरीदी ने 17 रन का योगदान दिया। उन्होंने बाबर आजम के साथ 33 रन की साझेदारी की।

अब्बास अफरीदी ने 17 रन का योगदान दिया। उन्होंने बाबर आजम के साथ 33 रन की साझेदारी की।

शाहीन को जीवनदान, स्टार्लिंग से कैच छूटा
पाकिस्तान को आखिरी 12 बॉल पर 12 रन बनाने थे। बाबर आजम ने 19वां ओवर डाल रहे डेलेनी की पहली बॉल पर एक रन लेकर शाहीन को स्ट्राइक दी और शाहीन ने दूसरी पर छक्का जमा दिया। इसी ओवर की चौथी बॉल शाहीन के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर पहले स्लिप पर गई, जहां कप्तान पॉल स्टर्लिंग से कैच ड्रॉप हो गया। यदि स्टर्लिंग यह कैच पकड़ लेते तो पाकिस्तान पर दबाव बनता, क्योंकि यहां से पाकिस्तानी टीम को 5 और रन बनाने थे। जीवनदान मिलने के बाद शाहीन ने 5वीं बॉल पर छक्का जमाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

4. आयरलैंड की हार की वजहें

  • शुरुआत खराब रही, पावरप्ले में 5 विकेट गंवाए पहले बैटिंग कर रही आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले समाप्त होते-होते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। 6 ओवर में टीम महज 32 रन ही बना सकी थी।
  • बैटिंग खराब रही, टॉप-5 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे मैच में आयरलैंड की टीम ने खराब बल्लेबाजी की। टीम के टॉप-5 बैटर्स दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
  • धीमी गति से रन बनाए, स्कोर छोटा रहा आयरलैंड काफी धीमी बल्लेबाजी की। 20 ओवर खेलने के बावजूद टीम 106 रन ही बना सकी। इस दौरान आयरिश टीम का रन रेट 5.30 रहा।
  • फील्डिंग खराब रही, 2 कैच टपकाए 106 रन डिफेंड कर रही आयरलैंड की फील्डिंग खराब रही। टीम के खिलाड़ियों ने 2 कैच टपकाए। पहला कैच पारी के पहले ओवर में छूटा और मोहम्मद रिजवान को जीवनदान मिला। दूसरा कैच पारी के आखिरी ओवर में छूटा और शाहीन को जीवनदान मिला।

फाइटर ऑफ द मैच : बैरी मकार्थी​​​

बैरी मकार्थी फाइटर ऑफ द मैच रहे। मकार्थी ने स्कोर डिफेंड करते हुए 4 ओवर में 15 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को आउट किया, हालांकि वे बैट से 2 रन का योगदान ही दे सके।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आयरलैंड – पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जेराथ डेलेनी, मार्क अडायर, बैरी मकार्थी, बेंज वाइट और जोशुआ लिटिल।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, सईम अयूब, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरिदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button