गुर्जर समाज की 500 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित: छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मिला सम्मान – Karauli Headlines Today News

टोंका खरेटा गांव स्थित नन्दे भूमिया देवनारायण मन्दिर पर वीर गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

क्षेत्र के टोंका खरेटा गांव स्थित नन्दे भूमिया देवनारायण मन्दिर पर वीर गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनके अलावा समाज के व

.

नन्दे भूमिया देवनारायण मन्दिर पर गुर्जर समाज का सम्मान समारोह आयोजन हुआ।

नन्दे भूमिया देवनारायण मन्दिर पर गुर्जर समाज का सम्मान समारोह आयोजन हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि नवचयनित आईएएस हेमन्त सिंह बिडरवास निवासी कटारा अजीज और करौली विधायक पुत्र विश्वेन्द्र सिंह रहे। वहीं, मुख्य आयोजक भूरसिंह गुर्जर (भूरा) फूले की झोंपड़ी रहे। इस मौके पर अतिथियों ने प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं प्रफुल्लित नजर आए।

हेमराज ऊंचे का पुरा ने बताया- संभाग स्तरीय इस समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले गुर्जर समाज और अन्य समाजों के छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय खेलों में पुरस्कृत खिलाड़ी, पिछले दो वर्षों में गुर्जर समाज से विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियुक्त कर्मचारी और अन्य को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक हरीराम गुर्जर अलावड़ा (अलवर) को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने ढोला गायन द्वारा धार्मिक कथाओं को लेकर रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर 12 गांव बिडरवास और आसपास के सभी गांवों के हजारों लोग पहुंचे। कार्यक्रम में हेमराज ऊंचेकापुरा, रमेश सुबेदार ऊंचेकापुरा, वीरेन्द्र सुबेदार ऊंचेकापुरा, भानुप्रताप बैंसला, सियाराम वकील कैमरी, जोरावर-बक्तावर टीचर, राजरौसी फूले की झोंपड़ी, रामवीर थड़कापुरा, रामसिंह टोंका, अमरसिंह तुलसीपुरा, शिवचरण तुलसीपुरा, पूरन बिंदापुरा, सुरेश सरपंच बिंदापुरा, गोरधन सुबेदार टोंका, रजन पटेल टोंका सहित अन्य मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button