गाय की डकार से हीरे बना रहा शख्स, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, कभी iPod बनाकर मचाई थी धूम
Headlines Today News,
चाहत हो तो हर चीज संभव है! एक बार फिर यह साबित कर दिखाया है iPod के आविष्कारक टोनी फैडेल ने. आप सोच रहे होंगे कि आईफोन बनाने वाले इस शख्स का गाय की डकार से क्या रिश्ता? दरअसल, फैडेल एक नई क्रांति कर रहे हैं. वे गाय के डकार और पाद से निकले मीथेन को हीरे में बदल रहे हैं. इन हीरों का आज इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल भी हो रहा है.
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, टोनी फैडेल ने ब्रातिस्लावा में स्टार्मस फेस्टिवल के दौरान जब अपने नए प्रयोग की जानकारी दी, तो दुनिया दंग रह गई. कहा, इतने सालों में मैंने अरबों-खरबों प्रोडक्ट बनाए, जिनका लोग आज भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अब मैं अपना ज्यादातर समय धरती की मदद करने वाले प्रोडक्ट बनाने में खर्च कर रहा हूं. मीथेन रिसाव का पता लगाने के लिए इस साल की शुरुआत में मीथेनसैट नाम को जो उपग्रह लॉन्च किया गया था, उसके लिए मैंने पैसे दिए. उसका डिजाइन और निर्माण हमारी टीम ने किया. हम धरती को बचाना चाहते हैं और इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
मीथेन को हीरे में बदल रहे
फैडेल ने कहा, इसी के तहत हम गाय के डकार और पाद से निकले मीथेन को हीरे में बदल रहे हैं. इनमें भारी मात्रा में मीथेन होती है, जिसे हम इकट्ठा करते हैं. मेरी डायमंड फाउंड्री नाम की एक कंपनी है. यह या तो जमीन से या गाय जैसे जानवरों से बायोमीथेन लेती है और हम इसे हरित ऊर्जा, पवन और सौर ऊर्जा से हीरे में बदल देते हैं. CO2 की तरह मीथेन में भी कार्बन के अणु शामिल होते हैं, जिसे कंपनी हीरे बनाने के लिए निकालती है. इसे क्रिस्टलीकृत करती है. हालांकि, अभी इन हीरों का उपयोग मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है.
तो कम हो जाएगी डकार
फैडेल स्रोत पर ही मीथेन रोकने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह वातावरण में न फैले. क्योंकि इससे धरती के तापमान में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा, मेरी सीएच4 ग्लोबल नाम की एक और कंपनी है और हम लाल समुद्री शैवाल बनाते हैं. अगर आप लाल शैवाल को चारे के साथ मिलाकर अपने जानवरों को खिलाते हैं, तो उनकी डकार आनी 80 से 90 फीसदी तक कम हो जाएगी. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार मीथेन निकलने के बाद 80 गुना अधिक हानिकारक होती है. यह 20 वर्षों तक वायुमंडल में रहती है.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 09:31 IST