गर्मी के बाद ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोली: उदयपुर में सवेरे आसमान में बादल छाए, बाद में निकली धूप, तापमान 35 डिग्री से. – Udaipur Headlines Today News
उदयपुर में आज सवेरे आसमान में छाए बादल
गर्मी से उदयपुर वालों को आज भी सुबह-सुबह राहत मिली। मौसम में गिरावट और हीटवेव नहीं चलने से अब झुलसने वाली गर्मी नहीं रही। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है।
.
उदयपुर शहर का आज सवेरे का तापमान 35 और सलूंबर में 37 डिग्री से. रहा लेकिन गर्मी का अहसास ठंडी हवाओं से कम हो रहा है। इसके अलावा आज सवेरे आसमान में बादल भी छाए रहे और इसके बाद धूप निकल गई।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आज भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहने वाला है। राज्य में 4 जून से मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी बढ़ने लगेगी।
हालांकि अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के आसार हैं। 5 जून को भी मौसम साफ रहेगा। 6 जून से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।