गर्भवती महिला की मौत, सालभर पहले हुई थी शादी: डिलीवरी पेन होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन, पीहर पक्ष का इंतजार – Dungarpur Headlines Today News

अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत।

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पाल गामड़ी गांव की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला को डिलवरी पैन होने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। गामड़ी अहाड़ा गांव से परिजनों के नही आने से पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। वहीं पुलिस घटना को लेकर जांच कर रह

.

सदर थाना एएसआई शंकरलाल ने बताया की गामड़ी अहाड़ा निवासी पायल (19) की शादी सालभर पहले ही राहुल लिंबात निवासी पाल गामड़ी के साथ हुई थी। शादी के बाद पायल गर्भवती हो गई। इसके बाद 1 जून को पायल के डिलीवरी पेन होने पर परिजन उसे शिशोद पीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पायल की हालत गंभीर होने पर डूंगरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां, इलाज के दौरान पायल की मौत हो गई। इसके बाद महिला के शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया, लेकिन गामड़ी अहाडा गांव से पीहर पक्ष नहीं आया। इस वजह से शव अभी भी मॉर्च्युरी में है।

एएसआई ने बताया की पीहर पक्ष के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विवाहिता को शादी के सालभर का समय होने से मामले में एसडीएम की ओर से जांच की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button