‘गधा मजदूरी करता हूं..’ अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को बताया ‘दिमाग वाली’ – India TV Hindi

Headlines Today News,

akshay kumar, twinkle khanna- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार ने की पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में क्रिकेटर शिखर धवन के पॉडकास्ट ‘धवन करेंगे’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फैमिली लाइफ के बारे में खुलकर बात की। अक्षय कुमार, शिखर धवन के शो के पहले गेस्ट थे। इस दौरान सुपरस्टार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की जमकर तारीफ की और लंदन में अपने समय के बारे में भी कुछ किस्से शेयर किए। यही नहीं, अक्षय कुमार ने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश का भी पूरा श्रेय पत्नी ट्विंकल खन्ना को ही दिया। अभिनेता ने अपनी बेटी की होशियारी का श्रेय ट्विंकल को देते हुए बताया कि जहां वह मेहनती स्वभाव के हैं तो वहीं ट्विंकल बहुत ही ज्यादा इंटेलिजेंट हैं।

धवन करेंगे के पहले गेस्ट बने अक्षय कुमार

जियो सिनेमा के शो ‘धवन करेंगे’ में बातचीत के दौरान अक्षय ने क्रिकेटर शिखर धवन से कहा- ”मेरी बेटी को मेरी पत्नी ट्विंकल से दिमाग मिला है। मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूर करता हूं, वो दिमाग वाली है। मैं लकी हूं कि सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ने मुझसे शादी की और मैं इसलिए भी लकी हूं कि वह एक बहुत ही शानदार मां और बहुत अच्छी पत्नी हैं। अगर आपको जिंदगी में अच्छा जीवनसाथी मिल जाता है तो जिंदगी भी परफेक्ट हो जाती है।”

बच्चों का ख्याल रखती हैं ट्विंकल

अक्षय कुमार ने आगे कहा- ‘मैं काम पर जाता हूं और वो बहुत ही अच्छे से बच्चों का ख्याल रखती हैं। मैं इस बात से हैरान हूं कि मेरी पत्नी आज भी जीवन को कैसे देखती है। वह अब 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं। उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और अब पीएचडी कर रही हैं।’

खुद की पढ़ाई का उड़ाया मजाक

अभिनेता ने लंदन के कुछ किस्से शेयर करते हुए खुद की एजुकेशन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने कहा- ‘मेरे जैसे बहुत कम लोग होंगे. जब मैं लंदन जाता हूं, तो मैं अपनी बेटी को स्कूल छोड़ता हूं, अपने बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं और अंत में अपनी पत्नी को विश्वविद्यालय छोड़ता हूं। और फिर, ‘अनपढ़’ की तरह, घर लौटता हूं और पूरे दिन क्रिकेट देखता हूं।’

2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी की थी

अक्षय ने 2001 में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से की थी। इस शादी से अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं, आरव और नितारा।

Rephrase with Ginger (Ctrl+Alt+E)

Latest Bollywood News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button