गंभीर ने बताया घटिया कप्तान, तो डिविलियर्स के दिल पर लगी चोट, लेकिन पीटरसन ने दिया मजेदार जवाब
Headlines Today News,
भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर क्रिकेट जगत में अपने खरे जवाबों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. आईपीएल 2024 के बीच गंभीर उस खिलाड़ी के पक्ष में नजर आए, जिसके लिए IPL 2024 में सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक बवाल देखने को मिला. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की जिनका बचाव करते-करते गंभीर ने दो दिग्गज प्लेयर्स को लपेट दिया. गंभीर ने एबी डिविलियर्स और केविन पीटरसन की कप्तानी की कड़ी आलोचना कर दी. जिसके बाद डिविलियर्स और पीटरसन का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
क्या बोले थे गौतम गंभीर?
गौरतलब है, मुंबई का मिशन हार्दिक फेल नजर आया. पांड्या बतौर कप्तान फ्लॉप नजर आए, नतीजन मुंबई सबसे पहले प्लेऑफ से बाहर हो गई. फैंस से नहीं नहीं, डिविलियर्स और पीटरसन ने हार्दिक की कप्तानी की खूब आलोचना की. लेकिन जब दिग्गज गंभीर, हार्दिक के पक्ष में उतरे तो उन्होंने डिविलियर्स और पीटरसन को खूब खरीखोटी सुना दी. गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक का बचाव करते हुए दोनों दिग्गजों को लेकर कहा, ‘ चाहे एबी डिविलियर्स हों या फिर केविन पीटरसन. मुझे नहीं लगता उन्होंने अपनी लीडरशिप में कुछ खास किया. यदि आप रिकॉर्ड्स देखें तो बहुत खराब होंगे.’
केविन पीटरसन ने कर दी मौज
गंभीर की आलोचना के बाद केविन पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रिप्लाई किया है. उन्होंने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, ‘हां वह सही है, मैं खराब कप्तान था.’ हालांकि, डिविलियर्स ने अपनी आलोचना पर सफाई दी है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस को लेकर जो कुछ कहा, उस पर एक्स पर काफी कुछ देखा. मैं पहले भी साफ कह चुका हूं और अब फिर से कह रहा हूं कि हार्दिक पंड्या जिस तरह खेलते हैं, मुझे वो बहुत पसंद है. मुझे उनकी कप्तानी भी अच्छी लगती है. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें अपने कप्तानी के तरीके में बदलाव करना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए.’
गंभीर ने डिविलियर्स की लगाई थी क्लास
दिग्गज एबी डिविलियर्स को लेकर कहा था, ‘मुझे नहीं लगता डिविलियर्स ने आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी की है. उन्होंने बड़े स्कोर के अलावा आईपीएल में कुछ हासिल नहीं किया. उन्होंने टीम के नजरिए से उन्होंने कुछ हासिल किया है. हार्दिक आईपीएल विनिंग कप्तान हैं. तो तुलना सेब की सेब से करनी चाहिए न कि संतरे से.’