गंगरार पूर्व प्रधान की हुई जमानत: समर्थकों ने हाईवे पर निकाला जुलूस, दूसरे वाहन चालक हुए परेशान – Chittorgarh Headlines Today News
जमानत के बाद गंगरार पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में गंगरार गए। इस दौरान चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा हाईवे पर दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
चित्तौड़गढ़ में किंग्स वाटर पार्क की तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधान की जमानत आज बुधवार को हुई। जमानत के बाद गंगरार पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में गंगरार गए। इस दौरान चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा हाईवे पर दूसरे वाहन चालकों
.
6 जून को किंग्स वाटर पार्क में पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, पूर्व सरपंच संजय वैष्णव और कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उसके बाद इनके समर्थकों ने वाटर पार्क में तोड़फोड़ भी की। इस मामले में दोनों पक्षों से 10 जनों को गिरफ्तार किया गया था। मामले ने कुछ दिनों में राजनीतिक रूप ले लिया।
पूर्व प्रधान के समर्थक गाड़ियों में जान जोखिम में डालकर ऊपर बैठे रहे।
वाहन रैली से लोग हुए परेशान
इस मामले में गंगरार थाना अधिकारी मोतीराम सारण को लाइन हाजिर किया गया। जबकि डिप्टी रविंद्र प्रताप सिंह का अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया। पूर्व प्रधान का आज बुधवार को जमानत हुई। इससे पहले मंगलवार को उनके हाथ का ऑपरेशन भी हुआ। एक दिन हॉस्पिटल में एडमिट रहने के बाद वह गंगरार लौटे। जमानत होने की खुशी में उनके समर्थक और जाट समाज ने वाहन रैली निकाली पूरा हाईवे जाम कर दिया गया और अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं, जान जोखिम में डालकर समर्थक स्टंट दिखाते हुए गाड़ी के ऊपर बैठे रहे और रील्स बनाते रहे।