गंगनहर में निर्धारित पानी लेने कलेक्टर पहुंचे पंजाब: नहरों में  पानी चोरी रोकने, अवैध पाइपें हटाने और प्रदूषित पानी पर बनी सहमति – Sriganganagar Headlines Today News

पंजाब के फाजिल्का में पंजाब के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर लोकबंधु।

गंगनहर में निर्धारित शेयर के बावजूद सिंचाई पानी नहीं मिलने पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को पंजाब पहुंचकर फाजिल्का की कलेक्टर सेनू दुग्गल से मुलाकात की। बैठक में पंजाब और राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल हुए। फाजिल्का के जिला कलेक्टर कार्

.

पंजाब के फाजिल्का में बैठक में मौजूद राजस्थान और पंजाब के अधिकारी।

पंजाब के फाजिल्का में बैठक में मौजूद राजस्थान और पंजाब के अधिकारी।

लोकबंधु ने बताया कि फिरोजपुर फीडर में पानी में उतार-चढ़ाव बना रहता है। पंजाब की ओर से अपनी नहरों में पूरा पानी प्रवाहित किया जाता है, लेकिन बीबीएमबी की ओर से बीकानेर कैनाल के निर्धारित शेयर का ध्यान नहीं रखा जाता है। पानी कम मिलने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने पंजाब में स्थित इस्लामेवाला, कमालवाला, आजमवाला क्षेत्र में पानी चोरी पर अंकुश लगाने, निर्धारित शेयर के अनुसार पानी छोड़ने, गंगनहर में प्रदूषित पानी प्रवाहित नहीं करने और बीकानेर कैनाल पर नियमित गश्त करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि पंजाब क्षेत्र में अवैध पाईपों को हटाया जाये। पानी चोरी होने और निर्धारित मात्रा के अनुसार सिंचाई पानी नहीं मिलने से गंगनहर के किसान परेशान हैं। सिंचाई पानी नहीं मिलने से फसलें सूख रही हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से स्थानीय जिला प्रशासन नहरी पानी की चोरी पर रोक लगाए और पानी चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए।

बैठक में बीकानेर कैनाल में पानी चोरी रोकने के लिए पंजाब जिला प्रशासन, पुलिस और सिंचाई अधिकारियों की टीम के नियमित रूप से निरीक्षण करने पर सहमति जताई गई। निरीक्षण के दौरान अवैध पाईपें लगाकर पानी चोरी करने वालों पर कार्रवाई के लिये पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने, राजस्थान क्षेत्र की जमीन पर सिंचाई पानी लेने वाले ट्यूबवैलों को हटाने के लिये चिन्हित करने और नहर के पटड़ों की सफाई करवाने पर भी सहमति बनी। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु ने गंगनहर में दूषित पानी और मृत मुर्गियां आने का जिक्र करते हुए कहा ऐसी घटनाओं पर भी सख्ती से रोक लगाई जाये।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने फाजिल्का एक्सईन से कहा कि नहरी पानी चोरी रोकने के लिये प्रभावी निगरानी पर ध्यान देने की आवश्यकता है। नहरी पानी चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, तभी नहरी पानी की चोरी पर अंकुश सम्भव होगा। श्रीगंगानगर जल संसाधन विभाग की ओर से समय-समय पर बीकानेर कैनाल की गश्त कर पटड़ों पर पाईप के माध्यम से पानी चोरी होने और नहर के समानान्तर भूमि पर अवैध ट्यूबवैल तथा पक्के निर्माण की रिपोर्ट पंजाब सिंचाई अधिकारियों को सौंपी गई है। इन पर प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button