खेड़ापा थाना क्षेत्र में देर रात दो मकानों में चोरी: दोनों मकान से 30 तोला सोना, चांदी सहित नगद रूपए चुराए, पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध – Jodhpur Headlines Today News

ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा करने की मांग की।

जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र के सेवकी कला गांव में शनिवार देर रात चोरी का मामला सामने आया है। चोर मकान से सोने चांदी के आभूषण और नगद रूपए चुराकर ले गए। घटना का पता चलने के बाद रविवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध

.

गांव के दो मकानों में बीती रात को चोरों ने सेंधमारी की। चोर दोनों जगहों से करीब 30 तोला सोना, 2 किलो चांदी व 2 लाख रूपए नगद चुराकर ले गए। इसका पता चलने पर सुबह ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने पुलिस का घेराव करते हुए क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर पुलिस के समक्ष विरोध जताया।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।

संदूक तोड़कर की चोरी

चोरों ने मकान के कमरे में बनी संदुक को तोड़कर उसमें रखे गहने व नगद रूपए चुरा लिए। गांव वालों ने पुलिस के समक्ष विरोध जताया। कहा पिछली बार भी गांव में चोरी हुई थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इस पर मौके पर पर मौजूद पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों को जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।

चोरों की तलाश में जुटी टीमें

खेड़ापा थाना अधिकारी लाखाराम ने बताया कि सेवकी कला गांव में विकास व भंवरलाल के मकान में शनिवार रात नकबजनी की वारदात हुई थी। जिसमें चोर मकान से सोने चांदी के आभुषण चुराकर ले गए थे। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं डाॅग स्क्वायड टीम, एमओयू टीम को भी बुलाया गया। ग्रामीणों का चोरी को लेकर आक्रोश था जिन्हें समझाइश कर शांत किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button