खान विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई: रेलमगरा क्षेत्र में अवैध क्वार्ट्ज खनन से भरे 2 ट्रैक्टर जब्त किए – rajsamand (kankroli) Headlines Today News

खान विभाग ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रौली जब्त।
राजसमंद में खान विभाग के डिवीजन द्वितीय द्वारा कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किए। खान विभाग ने रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र के कोटड़ी गांव में अवैध रूप से क्वार्ट्ज खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रौली जब्त कर पुलिस चौकी दरीबा में रखी हैं।
.
एमई ललित बाछरा के अनुसार खान विभाग के डिवीजन द्वितीय की टीम ने कोटड़ी गांव में अवैध खनन में उपयोग की जा रही दो ट्रैक्टर ट्रौली मिलीं जिन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की कार्रवाई में टीम ने सतर्कता और तत्परता से काम किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूतों को सुरक्षित किया और अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्रौली को जब्त कर लिया। इन ट्रैक्टर ट्रौली को फिलहाल चौकी दरीबा में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए नियमित कार्रवाई जारी रहेगी।