क्रिएटर कार्निवल में भावना शर्मा ने लगाया म्यूजिक का तड़का: सिटी के इनफ्लुएंसर क्रिएटर रहे मौजूद, सरप्रिस्टा एआई को किया गया लॉन्च – Jaipur Headlines Today News
जयपुर में विवेक विहार स्थित काफिला लाउंज में भावना क्रिएशंस की ओर से क्रिएटर कार्निवल 2024 का आयोजन किया गया।
जयपुर में विवेक विहार स्थित काफिला लाउंज में भावना क्रिएशंस की ओर से क्रिएटर कार्निवल 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के मिनी इनफ्लुएंसर्स, क्रिएटर्स और एंटरप्रेन्योर को एक मंच पर जोड़ने का प्रयास किया गया। साथ ही इस दौरान भावना शर्मा की ओर से क
.
इस दौरान पैनल डिस्कशन, लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, म्यूजिकल चेयर और कई एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया।
आयोजक भावना शर्मा और व्यू फाइंडर प्रोडक्शन के फाउंडर शुभम सैनी ने बताया कि यह आयोजन मिनी क्रिएटर्स, इनफ्लूएंसर्स और एंटरप्रेन्योर को नेटवर्किंग ऑपर्च्युनिटी और इनको एक नेटवर्क में जोड़ने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया।