क्यूटनेस में राहा कपूर को टक्कर दे रही इस बच्ची का है करीना कपूर से नाता – India TV Hindi
Headlines Today News,
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्यूट बच्ची की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसकी तुलना लोग राहा कपूर से कर रहे हैं। सामने आई इस तस्वीर में दिख रही ये मासूम सी बच्ची राहा कपूर काफी बड़ी है। चमकदार आखों वाली ये क्यूट बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर स्टारकिड और हीरोइन है। इस बच्ची की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इसका सीधा कनेक्शन पटौदी खानदान से है। करीना कपूर और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों की ये बच्ची लाडली है। जी हां, ये कोई और नहीं ‘नमस्ते दर्शकों’ सारा अली खान हैं। बचपन में एक्ट्रेस हद से ज्यादा क्यूट थीं। इनकी क्यूट अदाओं वाली तस्वीरें आक्सर वायरल होती रहती हैं। कुछ की झलकियां एक्ट्रेस खुद साझा भी करती रहती हैं। वैसे वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि ये राहा कपूर को क्यूटनेस के मामले में पूरी टक्कर दे रही हैं।
वायरल हो रही सारा अली खान की पुरानी तस्वीर
तैमूर अली खान और जेह अली खान की क्यूटनेस भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए रहने का एक लंबा दौर चला। इसके बाद चर्चा में राहा कपूर आ गईं और अब उनकी तस्वीरें आते ही छा जाती हैं। इसी बीच सारा अली खान की पुरानी तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं। अली खान की सबसे बड़ी बेटी सारा अली खान बचपन में गोल मटोल और चबी चीक्स वाली बच्ची थीं। वायरल हो रही इस तस्वीर में सारा अली खान अपने क्यूट भाइयों को भी मात दे रही हैं। सारा अली खान इस तस्वीर में व्हाइट और पिंक फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं। वो कैमरे पकड़े खड़ी हैं। सारा की इस तस्वीर को देखने के बाद लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सारा अली खान काफी ज्यादा प्यारी थीं। इतना ही नहीं कई लोगों का कहना है कि ये पटौदी खानदान का नवाबी इफेक्ट है और यही वजह है कि सभी बच्चे बचपन में बड़े क्यूट लगते हैं।
यहां देखें तस्वीर
इस फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान
बता दें, सारा अली खान फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ए वतन मेरे वतन’ में कुछ दिनों पहले ही नजर आई हैं। ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुईं, बल्कि इन्हें सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। जहां ‘मर्डर मुबारक’ में लंबी स्टार कास्ट थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, टिसका चोपड़ा, डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे शामिल थे तो वहीं ‘ए वतन मेरे वतन’ में साला अली खान इमरान हाशमी और स्पर्श श्रीवास्तव के साथ नजर आईं। अब जल्द ही एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी जारी है, जिसकी झलक भी सामने आ गई है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज को आगे के लिए टाला गया है।