क्या रणबीर कपूर की एनिमल पर भड़के इमरान खान? बोले- वे इसे कूल…
Headlines Today News,
Imran Khan Slams Violence in films: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की वापसी का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं. इमरान खान लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि, कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी वापसी का इशारा किया था, लेकिन इस बारे में कोई अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है. इस बीच इमरान खान ने हाल ही में इस बारे में बात की कि वर्तमान सिनेमा कहां जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल फिल्मों में हिंसा को बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है.
इमरान खान (Imaran Khan) ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा कि आज फिल्मों में हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसे किरदार को कभी नहीं करेंगे, जो बंदूक के दम पर प्रॉब्ल्म्स को सॉल्व करता है. कई लोगों ने इसे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) के साथ जोड़ा है. हालांकि, इमरान खान ने इंटरव्यू में कहीं भी संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र नहीं किया है, लेकिन फैन्स इसे फिल्म के साथ जोड़कर देख रहे हैं.
Divyanka Tripathi ने फैन्स को दी खुशखबरी, हेल्थ अपडेट का अस्पताल से Video किया शेयर
‘हिंसा का ग्लैमराइजेशन, फेटिशाइजेशन और सेक्सुलाइजेशन है’
इमरान खान ने कहा, ”मुझे इस बात का अंदाजा है कि आजकल सिनेमा कहां जा रहा है. इसमें हिंसा का ग्लैमराइजेशन, फेटिशाइजेशन और सेक्सुलाइजेशन है, जो मुझे असहज करता है. हिंसा को दिखाने का एक तरीका है. ये कोई नैतिकता वाली बात नहीं है. हिंसा और एक्शन… यह सिनेमा में एक भाषा है, लेकिन जब हम इसे कॉम्युनिकेट करते हैं, जब हम इसे फिल्मों में दिखाते हैं, तो इसे करने का एक तरीका होता है, जहां आप इसे महसूस करते हैं.”
‘फिल्म जोकर के सीन का दिया उदाहरण’
उन्होंने आगे कहा, ”फिल्म जोकर, जो कुछ सालों पहले आई थी. उसमें एक सीन है, जिसमें जोकर एक आदमी पर अचानक हमला करता है और चाकू मारकर उसकी हत्या कर देता है. मुझे वह सीन याद है. यह बहुत ही क्रूर और भयावह था. मैं कांप रहा था… क्योंकि यही तो हिंसा है. यदि आप किसी की चाकू मारकर हत्या करते हुए देखेंगे तो आप कांप उठेंगे.”
आयुष शर्मा ने क्यों छोड़ा सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस, किया खुलासा
‘वे इसे ‘कूल’ और ‘सेक्सी’ बना देंगे’
एक्टर ने आगे कहा, ”हमने ऐसी फिल्में बनानी शुरू कर दी हैं, जहां हीरो बस आएंगे और मारधाड़ शुरू कर देंगे. सात लोगों के सिर में गोली मार देंगे. वे इसे ‘कूल’ और ‘सेक्सी’ बना देंगे. इससे मुझे असहजता होती है. वह काफी ज्यादा है. मैं ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहता, जो बंदूक से समस्याओं को हल करता हो.”
My first ever crush #ImranKhan returning after 10 yrs just to publicly bash #RanbirKapoor & @ImVangaSandeep
“Films where heroes shoot 7 people in the head & their heads explode to music, trying to make it “cool,” I don’t want to play a character who solves problems with a gun” pic.twitter.com/8n3asxPulh— Bubbles (@bubblesbublu) April 20, 2024
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से जोड़ रहे फैन्स
सोशल मीडिया पर इमरान खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, इमरान खान की इस राय से कुछ लोग सहमत हैं तो वहीं कुछ लोग इससे असहमति भी जता रहे हैं.