क्या बच्चा King Cobra भी बड़े सांपों की तरह जहरीला होता है? एक बार काटने पर कितना निकलता है पॉइजन, जानें फैक्ट
Headlines Today News,
किंंग कोबरा (King Cobra) धरती पर मौजूद सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं. रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई है कि अगर ये काट लें और सही इलाज न मिले तो कुछ घंटों में ही इंसान की मौत हो जाती है. लेकिन क्या बच्चा किंंग कोबरा भी बड़े सांपों की तरह जहरीला होता है? अगर बेबी किंंग कोबरा काट ले तो क्या उसी तरह से जहर फैलेगा? एक बार काटने पर कितना पॉइजन निकलता है? आइए जानें फैक्ट…