क्या आप जानते हैं ‘ट्रिप’ और ‘वेकेशन’ के बीच का फर्क? एक ही समझ बैठते हैं लोग, पर दोनों में है बड़ा अंतर …
Headlines Today News,
अक्सर जब हम कहीं घूमने जाते हैं, तो किसी के पूछने पर झट से बताते हैं कि हम तो ट्रिप पर गए थे या फिर वेकेशन के लिए गए थे. हालांकि इन दो शब्दों का इस्तेमाल एक ही चीज़ के लिए नहीं होता. हममें से ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि इनके बीच कुछ अंतर भी होता है. चलिए आज इस पर ही बात करते हैं.