कौड़ियों के दाम खरीदी पुरानी अलमारी, खोलते ही चमकी किस्मत, अंदर से जो मिला, नहीं था खज़ाने से कम!
Headlines Today News,
हम कई बार ऐसे काम करते हैं, जिनके फायदे के बारे में हमें पता ही नहीं होता है. हमारे लिए वो सामान्य सा काम होता है लेकिन वो हमारी किस्मत की दस्तक बन जाती है. कुछ ऐसा ही एक अमेरिकन रीसेलर के साथ हुआ. वो पुरानी चीज़ों की नीलामी में हिस्सा लेकर उन्हें खरीदता और उसकी डील्स कराता था. एक दिन उसके हाथ ऐसा खज़ाना लगा कि वो खुद भी चौंक गया.
37 साल के एक शख्स ने यूं ही एक पुरानी अलमारी खरीदी थी. उसे लगा कि वो इसकी डील कराकर पैसे कमा लेगा लेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि अलमारी के अंदर उसे कुछ ऐसा मिल जाएगा, जो अलमारी की कीमत से सैकड़ों गुना ज्यादा होगा. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का इससे ज़बरदस्त मुनाफा हुआ है.
खरीदी अलमारी, मिला खज़ाना!
वेड वेंचर (Wade Venture) नाम का ये शख्स अमेरिका के ओरेगन स्टेट में रहता है. वो चीज़ें खरीदने-बेचने का काम करता है. ऐसे में एक नीलामी के दौरान पुरानी अलमारी खरीदी. उसे लगा कि उसने कम पैसे में अच्छी डील पा ली है. उसे कल्पना नहीं थी कि वो उम्मीद से कई गुना बेहतर डील करके जा रहा है. घर पहुंचकर जब उसने स्टोरेज यूनिट को खोला, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल वो जिस अलमारी को महज 35000 रुपये में खरीदकर लाया था, उसके अंदर 59 लाख रुपये के डिज़ाइनर आइटम्स मौजूद था.
डिज़ाइनर चीज़ों से भरी थी अलमारी
शख्स के मुताबिक अलमारी में 400 जोड़ी जूते थे, जो Gucci और Coach जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के थे. इसके अलावा करीब 9 लाख के सिर्फ फर कोट और एसेसरीज़ मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर वेड ने जब ये बात शेयर की तो लोगों ने मज़ाक में कहा ये ज़रूर किसी महिला की अलमारी होगी, जिसने अपने पति से ये चीज़ें खरीदने को बोली होंगी. वेड ने बताया कि वो कई बार ऐसी चीज़ें पा जाते हैं, जो बिल्कुल नई होती हैं और उन्हें बेचकर अच्छे पैसे मिल जाते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 15:31 IST