कोहली के सिक्स पर याद आया शॉट ऑफ द सेंचुरी: DRS में बचने के बावजूद आउट हो गए रोहित-पंड्या, काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया

- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Kohli Missed The Catch Of Jadran Rohit Sharma, Match Moments, Match Record Kohli Missed The Catch Of Jadran
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय है, एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (53 रन) की फिफ्टी के सहारे धीमी पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट 181 रन का स्कोर बनाया और अफगानी टीम को 182 रन का टारगेट दिया।
रन चेज में अफगानी टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। भारतीय कप्तान को डीआरएस से जीवनदान मिला उसके बाद वें उसी ओवर में आउट हो गए। कोहली ने जो शॉट 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हारिस रउफ के खिलाफ खेला था और जिसे शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा गया। वही शॉट आज उन्होंने अफगानी पेसर नवीन के खिलाफ खेला। ICC टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बने।
IND Vs AFG के 7 मोमेंट्स…
1. DRS में बचे रोहित, उसी ओवर में हुए आउट

रोहित शर्मा ने 13 बॉल पर 8 रन की पारी खेली।
भारतीय पारी का तीसरा ओवर डाल रहे लेफ्टी आर्म पेसर फजल हक फारूकी ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा को राशिद खान के हाथों कैच कराया। रोहित फुलर लेंथ बॉल पर सीधे बल्ले से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गति से मात खा गए। फजल हक ने यह बॉल 119 की स्पीड से डाली थी। बॉल बल्ले के निचले हिस्से में लगी और मिड ऑन पर खड़े राशिद खान के हाथों में चली गई। वहीं इसी ओवर की पहली बॉल पर फजल की बॉल रोहित के पैड पर लगी। अफगानिस्तान ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया।
2. कोहली का फ्लैट सिक्स

विराट कोहली ने 24 बॉल पर 24 रन बनाए।
नवीन की बॉल पर कोहली ने अपना शॉट ऑफ द सेंचुरी जैसा सिक्स लगाया। उन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हारिस की बॉल पर जिस तरह से सिक्स लगाया था, कुछ उसी तरह आज नवीन की बॉल पर विराट ने शॉट खेला। 5वें ओवर में विराट कोहली ने नवीन उल हक की बॉल पर फ्लैट सिक्स लगाया। गुड लेंथ की स्लोअर बॉल पर कोहली ने सीधे बल्ले से बॉलर के सिर के ऊपर से शॉट खेला।
3. DRS में आउट हुए दुबे

शिवम दुबे 10 रन बनाकर आउट हुए।
राशिद खान ने लगातार तीसरे ओवर में भारत को झटका दिया। उन्होंने पंत-कोहली के बाद शिवम दुबे को पवेलियन की राह दिखाई।11वें ओवर की 5वीं बॉल पर राशिद ने शिवम दुबे को LBW आउट किया। वे ऑफ स्टंप से अंदर आती बॉल पर कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल पैड से टकराई। राशिद ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील नकार दी, ऐसे में अफगानी कप्तान ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने दुबे को आउट करार दिया।
4. नवीन से पंत का कैच छूटा

ऋषभ पंत ने 11 बॉल पर 20 रन बनाए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर रनआउट का मौका बना, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉकआउट करार दिया। नबी की पहली बॉल को कोहली ने फ्लिक करके एक रन निकालने की कोशिश की, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग के फील्डर ने डायरेक्ट थ्रो किया, पर विकेट नहीं मिला। यहां स्ट्राइक पर आए ऋषभ पंत ने नबी के ओवर में लगातार तीन चौके जमाए। दूसरा चौका कैच ड्रॉप की वजह से मिला। ऋषभ ने डीप बैकवर्ड की दिशा में स्वीप किया, लेकिन नवीन उल हक कैच नहीं पकड़ सके और बॉल बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। जीवनदान मिलने पर ऋषभ ने एक और चौका जमाया।
5. सुपर फिट कोहली से जादरान का कैच छूटा

विराट कोहली ने इब्राहिम जादरान का कैच छोड़ा
विराट कोहली से तीसरे ओवर में इब्राहिम जादरान का कैच छूट गया। जादरान ने ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ बॉल को बैकफुट से खेला। जो कवर पॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास गया, लेकिन कोहली कैच नहीं पकड़ सके। अर्शदीप के इस ओवर से 9 रन आए और अफगानिस्तान का स्कोर 23/1 हो गया।
6. काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, जॉनसन को श्रद्धांजलि दी

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कल्ली पट्टी लगाए हुए।
भारतीय खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ बांह में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। वे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जॉनसन ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है।
7. इरफान पठान ट्रॉफी लेकर आए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ट्रॉफी के साथ।
पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर इरफान पठान मैच शुरू होने से पहले ट्रॉफी लेकर आए। इरफान भारत के एकमात्र टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के मेंबर हैं। उन्हें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला था।
अब 3 रिकार्ड्स…
1. ICC टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स
किसी भी ICC टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में रोहित शर्मा नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ा है। उनके अब 20 इनिंग में 39 छक्के हो चुके हैं। जबकि इयोन मॉर्गन के 29 इनिंग में 38 छक्के हैं।

2. टी-20 WC में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट रन
टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी प्लेयर द्वारा सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर करने के मामले में रोहित पहले नंबर पर आ गए है। उन्होंने अब टी-20 वर्ल्ड कप में 11 बार सिंगल डिजिट यानी 10 रन से कम स्कोर किया है। इनसे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था।

3. टी-20 में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अब सूर्यकुमार यादव के नाम हो गया है। उनके 64 मैच में 15 मैन ऑफ द मैच हो गए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली है। जिनके 120 मैच में 15 मैन ऑफ द मैच है।

Source link Headlines Today Headlines Today News