कोटा में मुक्ति धाम से अस्थियों पर तांत्रिक क्रिया: तीये की रस्म करने के लिए पहुंचे तो अस्थियों की जगह मिली जादू टोने की चीजें – Kota Headlines Today News

कोटा में मुक्ति धाम से अस्थियों पर तांत्रिक क्रिया
कोटा के सुभाष नगर इलाके में स्थित मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने और दाहसंस्कार की जगह पर तंत्र क्रिया करने का मामला सामने आया हैं। तीये की रस्म अदा करने पहुंचे घरवालों को मौके पर मृतक की अस्थियों की जगह जादू टोने के सामान मिले। जिसके बाद घरवालों ने
.
शनिवार को जब उसके घरवाले यहां तीये की रस्म करने पहुंचे तो दाह संस्कार वाली जगह पर अस्थियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। मौके पर बड़ी संख्या में नींबू, शराब, मांस के टूकडे़ मिले। यहां किसी ने तांत्रिक क्रिया की थी। जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि उनका भतीजा शुभम ओझा(30) पंडित दीनदयाल नगर में रहता था। गुरूवार को उसकी तबियत खराब होने की वजह से मौत हो गई थी। गुरूवार को ही सुभाष नगर मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद घरवाले वापस लौट गए। शनिवार को तीये की रस्म अदा करने के लिए घरवाले मुक्तिधाम पहुंचे थे। यहां आकर देखा तो जहां शुभम का दाह संस्कार किया हुआ था, वहां पर तांत्रिक क्रिया करने जैसी चीजे मिले। दाहसंस्कार की राख और अस्थियों का ढे़र बनाया हुआ था। चारों और नींबू लगाए हुए थे। शराब और मांस के टूकडे बिखरे पडे़ मिले। इसे लेकर परिवार के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घरवालों का आरोप है कि कुछ अस्थियां भी गायब है। घरवालों का आरोप है कि यहां तांत्रिक क्रिया की गई। मामले में अनंतपुरा और महावीर नगर पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
पहले भी हो चुकी घटनाएं
स्थानीय पार्षद विनय ने बताया कि मुक्तिधाम में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। यहां पर कुछ लोग-तांत्रिक आकर इस तरह की गतिविधियां करते है जो गलत है। कई बार प्रशासन को अवगत करवा दिया है। पहले भी यहां से अस्थियां चोरी हो चुकी है। लेकिन मामले में कोई ध्यान नहीं देता है। इसे लेकर परिवार के लोगों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।