कोई घर से तो कोई गार्डन में कर रहा योग: लेकसिटी के गांधी ग्राउंड से देखे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामूहिक योगा की तस्वीरें – Udaipur Headlines Today News

गांधी ग्राउंड में योगा कार्यक्रम में शामिल शहरवासी
सवेरे घरों में हो या गार्डन में या सार्वजनिक स्थानों पर सब योग कर रहे थे। मौका ही आज खास है कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग स्वयं और समाज के लिए’ थीम पर सबने योग किया। उदयपुर में सामूहिक आयोजन शहर के गांधी ग्राउंड पर सुबह ठीक साढ़े छह बजे शु
.
जिला स्तरीय आयोजन में उदयपुर शहरवासी से लेकर सरकारी संस्थानों एवं शिक्षण संस्थाओं से शिक्षक और कार्मिकों ने भाग लिया। सबने सामूहिक रूप से योग शुरू किया। इसमें प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी योगेश गोयल आदि शामिल हुए।
सहायक नोडल एवं जिला योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य के साथ योग के अलग अलग अभ्यास किए।