कैला देवी दर्शन के लिए निकले बुजुर्ग की मौत: बस स्टैंड के पास मिला पड़ा मिला शव, पुलिस ने जताई गर्मी से मौत की आशंका – Dholpur Headlines Today News

ग्वालियर से कैला देवी जाने के लिए निकले एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
ग्वालियर से कैला देवी जाने के लिए निकले एक बुजुर्ग की मौत हो गई। धौलपुर बस स्टैंड के पास निजी होटल के सामने बुजुर्ग का शव मिला। निहालगंज पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी पहचान कर पर
.
निहालगंज थाने के एएसआई विष्णु कुमार ने बताया कि शनिवार को एक बुजुर्ग ग्वालियर से कैला देवी जाने के लिए निकला था। जो बस से ग्वालियर से धौलपुर पहुंचा। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ हैं। पुलिस ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसआई ने बताया कि मृतक के पास से मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान ग्वालियर जिले के माधवगंज थाना क्षेत्र के राजकुमार (58) पुत्र हजारीलाल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पहचान होने के बाद शनिवार दिन शाम को परिजन धौलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की शिनाख्त की।
एएसआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत भीषण गर्मी की वजह से होना सामने आ रहा हैं। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों को पता चलेगा।