कृषि विभाग ने बाजरा बीज के 4 नमूने लिए: दुकानदारों में मचा हड़कंप, किसानों को गुणवता वाले बीज उपलब्ध कराने के लिए सेंपल लिए – Tonk Headlines Today News
खाद बीज की दुकान का निरीक्षण करते कृषि अधिकारी।
खरीफ फसलों की बुवाई से पहले किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने को लेकर कृषि विभाग ने सेंपलिंग की गति बढ़ा दी है। बुधवार को भी कृषि विभाग की टीम ने सघन गुण नियंत्रण अभियान के तहत
.
बनेठा में बाजरा के बीज के चार सेंपल लिए। यह कार्रवाई कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर, श्योजी राम यादव ने दुकानों और गोदामों में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार की।
जॉइंट डायरेक्टर सोलंकी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा लिए गए बीज नमूनों को विभिन्न राजकीय परीक्षण प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भिजवाया जाएगा। इनमें से जो नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर खाद-बीज दुकानदारों को किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने, किसानों को पक्का बिल देने, कृषि आदान अधिकृत गोदाम में रखने के आवश्यक निर्देश दिए गए। अनियमितता करने वाले खाद-बीज विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि अधिकारी श्योजी राम यादव ने बताया कि किसान को सलाह दी कि वे अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज, खाद, एवं कीटनाशक खरीदे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जिले में 14 निरीक्षको द्वारा सघन निरीक्षण एवं नमूना आहरित की कार्रवाई की जा रही है।