कृषि कार्य करने के दौरान हुआ हादसा: दीवार गिरने की वजह से नीचे दबा श्रमिक, मौके पर हुई मौत – Jodhpur Headlines Today News

जोधपुर ग्रामीण के बोरुंदा थाना क्षेत्र के रणसी गांव सरहद के निकट कृषि कार्य करने के दौरान हादसा सामने आया। यहां दीवार गिरने की वजह से काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। अब उसके बेटे की ओर से मृग रिपोर्ट दी गई है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
.
रिपोर्ट में मनीष पुत्र गुणाराम देवासी निवासी रणसी गांव ने बताया कि उनके पिता गुणाराम (53) पुत्र अमराराम 16 जून को शाम 5:30 बजे के करीब रणसी गांव में कृषि कार्य कर रहे थे। उसी दौरान अचानक से दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने की वजह से उनके पिता की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय हॉस्पिटल लाया गया। जहां आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने बॉडी परिजनों को सौंपी।