कुल्हाड़ी से हमला कर कार सवार के तोड़े हाथ पांव: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इनोवा आड़ी लगाकर की थी मारपीट – Jodhpur Headlines Today News

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इन आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है।
.
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 16 जून को चंद्रशेखर पुत्र सोहनलाल बिश्नोई निवासी तिलवासनी ने पर्चा बयान में बताया कि वह 16 जून को अपनी डस्टर गाड़ी से तिलवासनी गांव जाने के लिए रवाना हुआ था। गाड़ी वह खुद ही चला रहा था। पीपाड़ से रवाना होकर थोड़ा आगे पहुंचा इस दौरान तिलवासनी गांव की तरफ से एक बिना नंबर की सफेद रंग की इनोवा जिसने उसकी गाड़ी के आगे लगा दिया। इनोवा गाड़ी में से 6- 7 युवक नीचे उतरे। उन्होंने लकड़ी और कुल्हाड़ी से गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उनके हाथ पांव तोड़ दिए।
इस पर मामला दर्ज का जांच शुरू की गई। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्यामलाल उर्फ चिड़िया पुत्र भकरराम विश्नोई निवासी तिलवासनी, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र गंगा विशन बिश्नोई, कपिल उर्फ सुंदर पुत्र संपत लाल बिश्नोई, संदीप उर्फ संजय पुत्र शंकर लाल बिश्नोई निवासी तिलवासनी को गिरफ्तार किया।