कुत्ते-बिल्ली छोड़, ‘पत्थर’ पाल रहे हैं यहां के युवा, दिया है अलग से बिस्तर, करते हैं उनकी मसाज तक!

Headlines Today News,

एक समय था, जब संयुक्त परिवार हुआ करते थे. बच्चे अपने माता-पिता के पास ही रहते थे और इस तरह एक घर में बहुत से लोग होते थे, जिनसे वे अपना सुख-दुख बांट सकते थे. इस तरह के माहौल में अकेलापन और डिप्रेशन लोगों को छू भी नहीं जाता था लेकिन आजकल लोग इतने अकेले हो चुके हैं कि उन्हें मानसिक शांति के लिए अजीबोगरीब तरीके ढूंढने पड़ रहे हैं.

आपने एक से बढ़कर एक ट्रेंड देखे होंगे. लोगों को अजीबोगरीब जानवरों को पेट्स के तौर पर घर में रखे हुए देखा होगा लेकिन क्या कोई पत्थरों को पाल सकता है? हैरान मत होइए, कुछ लोग ऐसा भी कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया में एक ऐसा ही ट्रेंड चल पड़ा है, जिसके तहत लोग पत्थरों को पाल रहे हैं.

निर्जीव पत्थरों को बना रहे हैं पालतू
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में लोग इतने अकेलेपन के शिकार हैं कि वो अजीबोगरीब चीज़ों से दिल बहला रहे हैं. ऐसे ही लेटेस्ट ट्रेंड के तहत युवाओं में पत्थरों को पेट्स के तौर पर पालने का चलन है. उनके लिए अलग से बिस्तर बनाया जा रहा है. अलग से उनके कपड़े बनाए जा रहे हैं और उन्हें बिल्कुल जीवित प्राणियों की तरह ट्रीट किया जा रहा है. इन्हें बाकायदा मसाज भी दी जा रही है.

पत्थरों का भी हो रहा है फेशियल
जो भी ऐसे स्टोन पेट्स रख रहे हैं, वे इन्हें लड़के या लड़की के तौर पर मानते हैं. उनके लिए तौलिए, कंबल और फेशियल किट भी रखी जा रही है. इन लोगों का कहना है कि पत्थर डिमांडिंग नहीं होते हैं, उन्हें न तो खिलाने की ज़रूरत है और न ही टहलाने की. इनकी कीमत 600 रुपये से 1000 रुपये तक होती है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button