किस भाषा का शब्द है ‘कुल्फी’? बादशाहों को भी थी पसंद, पर फ्रिज नहीं थे, तो जमती कैसे थी ये?
Headlines Today News,
Do You Know GK: गर्मियां आते ही आइस्क्रीम का बाज़ार बढ़ जाता है. हालांकि कुल्फी के शौकीनों की भी कोई कमी नहीं है. इसे लेकर बचपन की यादें खूब जुड़ी होती हैं लेकिन बड़े होकर भी कोई कुल्फी को मना तो नहीं करता. अपने स्वाद के लिए मशहूर
कुल्फी (Origin of Kulfi word) आखिरकार किस भाषा (Which language’s word is Kulfi) से आया हुआ शब्द है?