किडनैप और रेप के दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने चंगुल से छुड़वाकर भिजवाया था सखी सेंटर, कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल – Hanumangarh Headlines Today News
जिले की महिला थाना पुलिस ने दो युवकों को दुष्कर्म, अपरहण और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है।
जिले की महिला थाना पुलिस ने दो युवकों को दुष्कर्म, अपरहण और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को संगरिया से हिरासत में लिया और पूछताछ में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एक युवक पर नाबालिग को अपरहण करने और एक युवक
.
महिला पुलिस थाना अधिकारी कविता पूनिया ने बताया- 25 मई को एक नाबालिग के पिता ने थाने में आकर मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- एक युवक ने उसकी नाबालिग बच्ची के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। 24 मई को युवक एक अन्य युवक को साथ मिलाकर उसकी नाबलिग बच्ची को जबरदस्ती अपरहण करके साथ ले गए। इसके बाद बीछवाल थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से बच्ची ने खुद को युवकों के चंगुल से छुड़ाया।
बीछवाल पुलिस ने नाबालिग को CWC के सामने पेश कर उसे सखी सेंटर भेज कर हमें सूचित किया। सखी सेंटर से नाबालिग को परिजन हनुमानगढ़ लेकर आए। थाने में आकर महिला थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला थाना पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, अपरहण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को संगरिया क्षेत्र से हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में जुर्म प्रमाणित पाए जाने के बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आज कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने दोनों युवकों को जेल भेजने का आदेश दिया।