कार से आया चोर, वारदात कर फरार, VIDEO: ताले तोड़कर घुसा, जेवरात व सामान चोरी; पड़ोसियों ने सूचना दी तो पता चला – Ajmer Headlines Today News

अजमेर के सूने मकान में दिनदहाडे़ चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार बाहर गया था और पड़ोसियों ने सूचना दी तो आकर देखा। चोर यहां से जेवरात व कुछ सामान चुरा कर ले गया। पास ही लगे सीसीटीवी से पता चला कि चोर एक कार से आया और वारदात कर फरार हो गया। रामगंज थ

.

चन्द्रवरदाई नगर निवासी ओमप्रकाश (74) पुत्र छीतरमल टांक ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे किसी काम से चाकसू गए थे और पड़ोसी ने घर के दरवाजे खुले होने व ताले टूटने की सूचना दी। इस पर घर आकर देखा तो ताले टूटे हुए थे और अन्दर पलंग पर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी से भी कपडे़ बाहर पटक रखे थे। चोर अलमारी का ताला व लॉकर तोडकर उसमे रखे सोने के कान के टोप्स व एक कपडे की पोटली में रखे चांदी के जेवरात व टाइटन की दो घड़ियां ले गए।

तोडे़ गए तीन ताले भी चोर ही ले गया। पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि एक कार आर जे 14 सीए 8530 नम्बर की अल्टो के टेन जेसी पुरानी सिल्वर मैटेलिक कलर की कार से एक शख्स उतरता और घर में घुसता व चोरी के बाद घर से निकल कर जाता भी दिख रहा है। ये घटना दिन के समय करीब तीन चार बजे करीब हुई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रेलवे से रिटायर्ड है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद कार जिससे चोर आया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद कार जिससे चोर आया।

पढें ये खबर भी…

घर में घुसकर मारपीट करने वाले 5 गिरफ्तार:एहतिहातन पुलिस जाब्ता तैनात, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

गेगल थाना पुलिस ने बबाइचा ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने व महिलाओं से बदसलूकी करने वाले 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। साथ ही झगड़ा दोबारा न हो, इसलिए गांव में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button