कार पार्किंग के विवाद में बुजुर्ग की हत्या के मामले में 3 आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार – Jaipur Headlines Today News

.

गलता गेट थाना इलाके में दो पड़ोसियों के बीच 30 मई की रात कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जयपुर में कार पार्किंग को लेकर हुए इस झगड़े में हत्या के मामले में पुलिस ने प्रोपर्टी कारोबारी मनीष ठाकुरिया उनके भाई रवि और पिता प्रभु नारायण ठाकुरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आरोपी शांति कॉलोनी बासबदनपुरा, गलता गेट निवासी प्रभु नारायण ठाकुरिया (65) उनके बेटे मनीष ठाकुरिया (40) और रवि ठाकुरिया (32) को कारोबारी गोपाल खण्डेलवाल की हत्या के मामले में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदर नगर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद तीनों आरोपी महारानी फार्म, कानोता से दौसा होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किए।

इसके बाद, गुरुग्राम जाकर अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों से मिले। पूरे परिवार के साथ फरारी काटने तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के मनाली के एक होटल में चले गए। पुलिस की मुखबिर की सूचना पर मनाली के होटल पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से चेक आउट कर गए थे। पुलिस टीम ने लोकल पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को सुंदर नगर से धर दबोचा।

यह था मामला… बुजुर्ग की पीट-पीटकर की थी हत्या गिरफ्तार आरोपियों के पड़ोस में ही कारोबारी गोपाल खंडेलवाल (60) रहते थे। पिछले काफी समय से कार पार्किंग को लेकर गोपाल और आरोपियों के बीच झगड़ा हो रहा था। 30 मई की रात करीब 10:30 बजे गोपाल खंडेलवाल की आरोपियों से कार पार्क करने के लिए कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर तीनों आरोपियों ने गोपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मनीष ठाकुरिया के आगरा रोड स्थित प्रोपर्टी कार्यालय को पुलिस ने सीज कर दिया। कई रिश्तेदारों को बुला लिया और गाड़ियां भी सीज कर दी। इस गाड़ी को लेकर विवाद था, उसे भी पकड़ लिया गया। अब मनीष और उनके परिजन पुलिस की हिरासत में हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button